मोटो -जीपी बाइक रेस के लिए यमुना प्राधिकरण ने जारी कर दी एनओसी
ग्रेटर नोएडा | यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक प्राधिकरण ने _ बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर होने वाली मोटो-जीपी बाइक रेस की अनुमति दे दी। इस महीने के दूसरे सप्ताह से फार्मूला वन कार रेस के ट्रैक को बाइक रेस के अनुकूल बनाने का काम शुरू हो जाएगा।
फेयरस्ट्रीट स्पोर्ट्स के सीओओ पुष्कर नाथ श्रीवास्तव ने रेस कराने के लिए यमुना प्राधिकरण से ‘एनओसी लेने के लिए बुधवार को आवेदन किया था। आयोजकों ने 22 से 24 सितम्बर तक बाइक रेस कराने के लिए अनुमति मांगी थी। आवेदन में कहा गया है कि तैयारी के लिए 21 दिन पहले से मिलना few | प्रतियोगिता खत्म होने पर छह दिन का और समय चाहिए।
यमुना प्राधिकरण ने सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने आयोजक कंपनी को अनुमति दे दी है। प्राधिकरण ने ‘बीआईसी की अनुमति दी है। लेकिन वहां पर लगे इलेक्ट्रानिक उपकरणों की अनुमति नहीं दी है।
प्राधिकरण ने कहा है इसके लिए संबंधित एजेंसी से अनुमति ली जाए। बीआईसी जेपी ग्रुप का है। प्राधिकरण ने बकाया होने पर इसका आबंटन निरस्त कर रखा है। इस मामले की सुनवाई आठ मई को होनी है। इस सुनवाई से पहले प्राधिकरण ने हाईकोर्ट को मामले से अवगत कराया है। अदालत में आवेदन देकर बताया है कि यह अंतरराष्ट्रीय आयोजन है। इसके चलते एनओसी दी गई है।