बेकाबू कैंटर ने बारात से लौट रहे बैंड वालों को कुचला, तीन की मौत
ग्रेटर नोएडा : बिसरख कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार राजपूत ने बताया कि बुधवार की रात करीब साढ़े 12 बजे शादी समारोह से बैंड बाजे की ठेली ले जाते समय तिगरी गेट के पास तीन लोग हादसे का शिकार हो गए।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित तिगरी गोल चक्कर पर बुधवार की देर रात दर्दनाक हादसा हो गया। बारात की चढ़त कराकर लौट रहे बैंड बाजे वाले तीन लोगों को बेकाबू आयशर कैंटर ने कुचल दिया। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोगों ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
बिसरख कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार राजपूत ने बताया कि बुधवार की रात करीब साढ़े 12 बजे शादी समारोह से बैंड बाजे की ठेली ले जाते समय तिगरी गेट के पास तीन लोग हादसे का शिकार हो गए।
बेकाबू कैंटर ने बैंड बाजे वाले तीन लोगों को कुचल दिया। हादसे में सीटू बाबा उर्फ भोला व भूपनेश गांव मुगलपुरा बरेली, जैनुद्दीन बशारत के प्रताप विहार विजय नगर गाजियाबाद की दर्दनाक मौत हो गई।
हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हादसे के बाद आरोपित चालक कैंटर लेकर मौके से फरार हो गया। इस मामले में मृतक के परिजन ने बिसरख कोतवाली में आरोपित चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
Edited