कुख्यात अनिल दुजाना पुलिस एनकाउंटर में ढेर यूपी एसटीएफ ने मार गिराया
ग्रेटर नोएडा कुख्यात अनिल दुजाना मारा गया, मेरठ में यूपीएसटीएफ ने किया ढेर,गौतमबुद्ध नगर के कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना को STF ने मेरठ में मार गिराया है।
शुरुआती जानकारी के मुताबिक मेरठ में यूपी STF और अनिल दुजाना गैंग के बीच सीधी मुठभेड़ हुई। जिसमें अनिल दुजाना ढेर हो गया है। अनिल दुजाना गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा में आतंक का पर्याय माना जाता था। जिस पर लगभग 60 मुक़दमे दर्ज थे,करीब एक सप्ताह पहले वह जेल से रिहा हुआ था,जेल से रिहा होते ही उसने गौतमबुद्ध नगर में अपने खिलाफ गवाही दे रहे लोगों को धमकियां दी थीं, कुछ दिन पहले गौतमबुद्ध नगर के दो लोगों से 50 लाख की रंगदारी मांगी गई थी,रंगदारी नहीं देने पर अनाम भुगतने को कहा था, अनिल दुकान जेल से बाहर आने के बाद पत्नी के साथ बाहर भागने की फ़िराक़ में था,