शारदा एंव इस्तांबुल युनिवर्सिटी के बीच हुआ एमओयू साइन
शारदा स्कूल ऑफ डेंटल साइंसेस के ओरल एंव मैक्सिलोफेशियल सर्जरी विभाग ने इस्तांबुल युनिवर्सिटी, टर्की के मध्य एमओयू साइन किया गया। इस समझौता ज्ञापन के तहत फैकल्टी स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम को बढ़ावा मिलेगा। इस एमओयू पर हस्ताक्षर शारदा विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार विवेक गुप्ता एंव इस्तांबुल युनिवर्सिटी के डीन डॉ गुलसम द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान इस्तांबुल युनिवर्सिटी के सभी प्रतिनिधियों ने कैंपस का दौरा किया और छात्रों से बात चीत भी की। सभी अतिथियों का स्वागत शारदा स्कूल ऑफ डेंटल साइंसेस के ओरल एंव मैक्सिलोफेशियल सर्जरी विभाग के सह प्राध्यापक डॉ नितिन भगत ने किया।
शारदा स्कूल ऑफ डेंटल साइंसेस के डीन डॉ एम सिद्धार्थ ने कहा कि हम सभी के लिए यह गर्व की बात है अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हमने आज इस्तांबुल युनिवर्सिटी, टर्की के साथ एमओयू साइन किया। शारदा सदैव अपने संकाय एंव छात्रों के विकास के लिए इस प्रकार के एमओयू साइन करता है जिससे उन्हें अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अनुसंधान एंव शैक्षणिक अनावरण मिल सके। फैकल्टी स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत छात्रों को अन्य देश के बारे में बहुत कुछ सीखने को मिलेगा, जोकि छात्रों के लिए बेहद दिलचस्प बात रहेगी।
इस्तांबुल युनिवर्सिटी के डीन डॉ गुलसम ने कहा कि इस प्रकार के एमओयू दोनों विश्वविद्यालय के लिए लाभदायक साबित होगा। छात्रों को अनुसंधान एंव ज्ञान के साथ साथ एक दूसरे की संस्कृति, नैतिक मूल्य आदि के बारे में जानकारी मिलेगी जो उनके लिए भविष्य में काम आ सकती है। हम चाहते है कि इस एमओयू के तहत हमारे संबंध और अधिक मजबूत साबित हो।