कैम्प कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम में सपा ने दिखाई ताकत
बिलासपुर: समाजवादी पार्टी की बिलासपुर नगर पंचायत क्षेत्र से अध्यक्ष पद की उम्मीदवार मीना सलमानी के कैम्प कार्यालय का उद्घाटन मंगलवार को पार्टी के जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी ने किया। इस अवसर पर भारी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे। इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी ने कहा कि इस बार के नगर निकाय चुनाव में समाजवादी पार्टी की लहर जोर शोर से चल रही है। भाजपा की जन विरोधी नीतियों से परेशान जनता इस बार के चुनाव में समाजवादी पार्टी का साथ दे रही है। क्योंकि वह अब अच्छी तरह से जान चुकी है कि है कि नगर के विकास के लिए समाजवादी पार्टी एकमात्र विकल्प है। समाजवादी पार्टी हमेशा विकास की राजनीति करती है और जनता की समस्याओं का निस्तारण करने का काम करती है। उन्होंने उपस्थित जनसमूह से बिलासपुर नगर के समुचित विकास के लिए समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को जिताने की अपील की। इस मौके पर मुख्य रूप से पूर्व जिला अध्यक्ष वीर सिंह यादव, पूर्व प्रत्याशी विधानसभा प्रत्याशी नरेंद्र नागर, डॉ महेन्द्र नागर, कृशान्त भाटी, जिला पंचायत सदस्य सुनील भाटी देवटा, चेयरमैन प्रत्याशी मीना सलमानी, शरीफ खां, अक्षय चौधरी, कुंवर नादिर अली, नसीर सलमानी, डॉ विकास जतन, शैलेन्द्र भाटी, अमित रौनी, नदीम सलमानी, सीपी सोलंकी, लोकेश भाटी, राकेश नागर, प्रवीण गुर्जर, मुकेश चौहान, श्रवण नागर, सदाकत खान, गौरव नागर, नितिन नागर, लखन जाटव आदि मौजूद रहे।