ट्रेन के आगे कूदकर युवक ने दी जान
ग्रेटर नोएडा : दादरी कोतवाली क्षेत्र के अजायबपुर रेलवे स्टेशन के करीब दिल्ली हावड़ा रेलमार्ग पर आज एक युवक की एक्सप्रेस ट्रैन की चपेट में आने से मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवक ने ट्रैन के सामने कूदकर आत्महत्या की है। सूचना पाकर पुलिस और परिजन मौके पर पहुंच गई। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया और गांव में शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
दादरी कोतवाली क्षेत्र के घोड़ी बछैड़ा गांव के रहने वाले अमित कुमार दिल्ली स्थित एक निजी कम्पनी में नौकरी करता था। अमित सोमवार को घर से खेतों पर जाने के लिए बोलकर निकला था। इसी दौरान वह पास में ही स्थित अजायबपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंच गया। रेलवे स्टेशन पर मौजूद लोगों के अनुसार वह तीन बजे एक एक्सप्रेस ट्रैन के सामने कूद गया। जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि क्लेश के चलते वह पिछले कई दिनों से नौकरी नहीं जा रहा था। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस से शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। दादरी एसएचओ रामसेन सिंह ने बताया कि परिजनों द्वारा पोस्टमार्टम कराने से इंकार करने पर शव उन्हें सौंप दिया। गांव में शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।