जरूरतमंद बच्चों के लिए हुई चित्रकला प्रतियोगिता
ग्रेटर नोएडा : आज़ दरयाव आदर्शवंश शिक्षा समिति एवं श्री राम ग्लोबल स्कूल ने ग्रेटर नॉएडा वेस्ट में संयुक्त रूप से झुग्गियों झोपड़ियों शिक्षार्थियों एवं Sriram global school के शिक्षार्थियों के साथ Drawing कम्पटीशन का आयोजन किया।
समिति के वरिष्ठ सद्स्य डाक्टर सुरेश नागर ने बताया ग़रीब झुग्गी झोपड़ी होनहार नौनिहालों के चेहरे अन्य शिक्षार्थियों के साथ ड्रॉइंग करके खुशियों से भर गए।समिति ने बताया कि खुले आसमान के नीचे ही कम्पटीशन का आयोजन कराया गया । प्रथम, द्वितीय और तृतीय श्रेणी प्राप्त शिक्षार्थियों को पुरस्कार वितरण कर उनका मनोबल बढ़ाया गया ताकि भविष्य में अपने मुक़ाम तक पहुँचने में क़ामयाब हो सके। उन्होंने बताया कि शिक्षार्थियों के मार्गदर्शन के लिए निरंतर ऐसे आयोजन जारी रहेंगे। समिति पिछले पाँच साल से लगातार झुग्गी झोपड़ी शिक्षार्थियों के साथ कठिन परिश्रम कर उन्हें आगे बढ़ाने का निस्वार्थ रूप से हर भरसक प्रयत्न कर रही है। इस ड्रॉइंग कॉम्पटिशन में स्कूल निदेशक संजीव कपूर नेहा, श्रुति, नंदिनी नागर व अन्य गण्यमान्य टीम के साथी सदस्य शामिल रहे।