एक्सीडेंट के बाद ट्रक में लगी आग
कोतवाली दनकौर इलाके मे गलगोटिया यूनिवर्सिटी के पास ईस्टन पेरीफेरल पर तेज रफ्तार से जा रहा ट्रक रोड के किनारे खड़े एक अन्य ट्रक से टकरा गया और एक्सीडेंट के बाद उसमें आग लग गई। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया । पुलिस के अनुसार सुबह 5 बजे करीब एक ट्रक तेज गति से जा रहा था सड़क के किनारे खड़े दूसरे ट्रक से टकरा गया, जिससे उसमें आग लग गई . यह हादसा ईस्टर्न पेरीफेरल रोड पर गलगोटिया यूनिवर्सिटी के पास हुआ आग की सूचना मिलते ही कोतवाली दनकौर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया ।
पुलिस द्वारा जारी बयान:
*आज दिनांक 2 मई 2023 को प्रातः 4ः45 बजे के आस-पास थाना दनकौर क्षेत्रांतर्गत पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर कंटेनर नंबर एन.एल 01 क्यू 4992 जिसमे कीया कम्पनी की गाड़ी थी, जो पलवल से दादरी की तरफ जाते समय सड़क के किनारे खड़ी थी। उसी के पीछे ट्रक नंबर आर जे 32 डीजी 0616 आ रहा थी जिस पर लोहे का तार लदा हुआ था। तभी अचानक पीछे वाली गाड़ी द्वारा अनियंत्रित होकर कंटेनर में पीछे से टक्कर मार दी गई तत्पश्चात शॉर्ट सर्किट से लोहे के तार लदी हुई गाड़ी आरजे 32 डीजे पब्लिक 0616 में आग लग गई। उक्त सूचना मिलने पर थाना दनकौर पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड की गाड़ी की मदद से आग बुझा दी गई। किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। गाड़ी के जलने और टक्कर लगने से दोनों गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गयी जिनको सडक से हटवाया जा रहा है। कानून/व्यवस्था सम्बन्धी कोई समस्या नही है।*
*मीडिया सेल*
*गौतमबुद्धनगर पुलिस*