योग द्वारा नि:शुल्क चश्मा मुक्ति प्रयास शिविर के आयोजन के संबंध में बैठक संपन्न
योग विज्ञान सांस्कृतिक समिति की बैठक बीटा 2 स्थित योग सेंटर में संपन्न हुई । बैठक में आगामी 21 मई से 10 दिवसीय योग द्वारा चश्मा मुक्ति प्रयास शिविर का आयोजन करने का निर्णय लिया गया । बैठक की अध्यक्षता ईलम सिंह नागर ने की ।
समिति अध्यक्ष चमन शास्त्री ने बताया कि आधुनिक जीवन पद्धति में बदलाव , उचित खान पान की कमी , मोबाइल एवम अधिक टीवी देखने के कारण बच्चों की आंखों पर प्रभाव पड़ रहा है जिसके कारण बच्चों की आंखे प्रभावित हो रही है और कम उम्र में ही चश्मे लग रहे है । समिति के द्वारा पिछले कई वर्षो से बच्चो के लिए योग एवम एक्यूप्रेशर द्वारा चश्मा मुक्ति प्रयास के कई शिविर आयोजित किए गये है जिनका जिनका रिजल्ट काफी उत्साहवर्धक रहा है ।
इसी कड़ी में एक बार फिर आचार्य अमन सिंह शास्त्री (संस्थापक एंग्लो वैदिक गुरुकुल पुरकाजी ) द्वारा आगामी 21 मई से 30 मई तक 10 दिवसीय निशुल्क शिविर का आयोजन किया जाएगा । जिसमे बच्चो को योग एवम एक्यूप्रेशर पद्धति द्वारा चश्मा मुक्ति प्रयास किया जायेगा। कार्यक्रम का लाभ ग्रेटर नोएडा में रहने वाले निवासी निशुल्क ले सकते है।
समिति प्रवक्ता सतेंद्र आर्य ने बताया कि आचार्य अमन शास्त्री जी स्वामी कर्मवीर जी एवम स्वामी रामदेव के शिष्य रहे है । और योग के द्वारा लंबे समय से चश्मा मुक्ति के साथ साथ अन्य बीमारियो का योग के द्वारा निदान करते रहे है। वर्तमान में वे एंग्लो वैदिक गुरुकुल पुरकाजी मुज्कफ्फरनगर के संस्थापक है जहां सैकड़ों बच्चे अंग्रेजी माध्यम से गुरुकुल में शिक्षा ले रहे है । ग्रेटर नोएडा में शिविर के आयोजन से यहां के निवासियों को लाभ मिलेगा ।
कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी सुनील नागर ने बताया कि समिति आगामी सप्ताह में इस विषय पर बैठकों व अन्य प्रचार माध्यमों से इस शिविर का लाभ लेने के लिए शहरवासियों को जागरूक करेगी, बैठक में कार्यक्रम संयोजक जितेंद्र नागर ,अमित भाटी, महावीर आर्य , रामानंद भाटी , राजीव अग्रवाल , ओमपाल नेताजी, दलवीर चौधरी , कैलाश पत्रकार व सतेंद्र नागर आर्यबन्धु के साथ कई सदस्यों ने हिस्सा लिया और कार्यक्रम को सफल बनाने का निर्णय लिया ।