यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों ने आवंटन के साथ किया जनसंवाद, जल्द होगा समस्या का समाधान
ग्रेटर नोएडा । यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों ने सेक्टर-22 डी के अफोर्डेबल भवन, जीएच-6 अफोर्डेबल भवन, एलआईजी एवं एचआईजी भवन के आबेटियों के साथ संवाद किया। सेक्टर में बैठक आयोजित कर उनकी समस्याओं को सुना और तत्काल समाधान कराने का भरोसा दिया। सोसाइटी परिसर में साफ-सफाई, चारदीवारी और खुले नालों को ढकने का आश्वासन दिया है। यमुना प्राधिकरण के जीएम एके सिंह की अगुवाई में सोमवार को सेक्टर-22 डी के अफोर्डेबल भवन, जीएच-6 अफोर्डेबल भवन, एलआईजी एवं एचआईजी के आवंटियों के साथ बैठक हुई। बैठक में कब्जा पा चुके आबंटी शामिल हुए और अपनी समस्याओं को अफसरों के सामने रखा। जीएम ने आटियों की समस्याओं को समाधान का भरोसा दिया। आवंटियों ने टूटी चारदीवारी के चलते सोसाइटी में पशुओं के आने, नाला खुला होने से हादसे की आशंका, पेड़-पौधों का रखरखाव नहीं होने और नियमित साफ-सफाई की मांग रखी। अफसरों ने इन समस्याओं के समाधान का भरोसा दिया है। बैठक में आई समस्याओं को समाधान करने के आदेश जारी कर दिए गए। सेक्टर में साफ-सफाई एवं कूड़ा निस्तारण नियमित रूप से होगा इसके लिए कर्मचारियों की रोस्टर के अनुरूप ड्यूटी लगाई जाएगी। प्राधिकरण द्वारा लगाए गए पेड़ पौधे के आसपास की सफाई ठीक रखी जाएगी। पार्क में बैठने के लिए आरसीसी बेंच लगाई जाएंगी। फ्लैटों के सामने खुली ड्रेन को ढका जाएगा। जरूरी स्थानों पर डस्टबिन रखे जाएंगे। सेक्टर की समस्याओं के लिए अफसरों की डयूटी लगा दी गई है। इसमें प्रबंधक पीपी सिंह, अशोक सक्सेना, सहायक प्रबंधक आकाश सिंह, प्रबंधक श्यामा प्रसाद आदि शामिल है।