जन जागरण विधिक जागरूकता रथ यात्रा इलाहाबाद से पहुंचा ग्रेटर नोएडा
ग्रेटर नोएडा : आज सुबह जन-जागरण विधिक जागरूकता रथ-यात्रा जनपद न्यायालय,गौतम बुद्ध नगर सूरजपुर पहुंचा। जहाँ रथ यात्रा का भव्य स्वागत किया गया।
बता दें बीते 4 नवंबर को इलाहाबाद उच्च न्यायालय के वरिष्ठ न्यायमूर्ति और उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यपालक अध्यक्ष अरूण टंडन ने इलाहाबाद से इस रथ यात्रा को रवाना किया था।
आज ग्रेटर नोएडा में रथ यात्रा पहुँचने ओर जिला जज व अध्यक्ष,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गौतम बुद्ध नगरप्रदीप कुमार श्रीवास्तव, राम नरेश मौर्य प्रथम अपर जनपद न्यायाधीश एवं नीलू मेनवाल न्यायाधीश एवं सचिव,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गौतम बुद्ध नगर ने इस रथ यात्रा को झण्डी दिखाकर गौतम बुद्ध नगर के विभिन्न क्षेत्रों में जनकल्याणकारी योजनाओं एवं विधिक जागरूकता के प्रचार-प्रसार के लिए रवाना किया ।
इस मौके पर समस्त न्यायिक अधिकार व देवेन्द्र राहुल चौधरी सचिव-बार एसोसिएशन और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैनल अधिवक्ता नरेन्द्र बैसोया एडवोकेट, नीरज तँवर एड,जितेन्द्र बैसोया एडवोकेट, कुमकुम नागर एडवोकेट, राखी छोंकर, अंजू भाष्कर , कविता नागर, ममता चौधरी, पुनीत तँवर, आदित्य भाटी,शोभाराम चंदीला,अतुल शर्मा आदि मौजूद रहे ।
जन-जागरण विधिक जागरूकता रथ-यात्रा आज 13 नवम्बर से 18 नवम्बर तक जनपद गौतम बुद्ध नगर के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर विधिक सेवा सप्ताह के तहत प्रचार-प्रसार करेंगी ।