चलती कार में लगी आग , युवक युवती झुलसे
नोएडा : यहाँ के सेक्टर-51 में शाम करीब छह बजे एक चलती कार में आग लग गई। हादसे के दौरान गाड़ी में युवक और युवती थे। वो गाड़ी में फंस गए। हालांकि बाद में दोनों को बाहर निकाला। इस दौरान वो झुलस गए थे। दोनों को नोएडा के शिवालिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहां उनका इलाज किया जा रहा है।
पुलिस ने बताया कि होंडा कंपनी की अमेज गाड़ी नंबर DL1CV2648 दिल्ली से आम्रपाली की तरफ जा रही थी। होशियारपुर रेड लाइट के पास कार में अचानक आग लग गई। सीएफओ प्रदीप चौबे ने बताया कि आग की वजह शॉट सर्किट बताई है। शार्ट सर्किट होने से आग लगी और तेजी से फैली। इस दौरान गाड़ी लॉक हो गई। जिससे दोनों उसी कार में कुछ देर के लिए फंस गए। इन दोनों को बाहर निकाला गया। इनकी पहचान पीयूष (35) और कनक (30) हुई है। दोनों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।