मेडिकल डिवाइस  पार्क के 26 आवंटियों  को यमुना  प्राधिकरण ने  मौके पर जारी किया आवंटन पत्र

मेडिकल डिवाइस  पार्क के 26 आवंटियों  को यमुना  प्राधिकरण ने  मौके पर जारी किया आवंटन पत्र

ग्रेटर  नोएडा ।  यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा बुधवार को औद्योगिक सेक्टर-28 में स्थापित किए जा रहे मेडिकल डिवाइसेज पार्क में मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉक्टर अरुणवीर सिंह की अध्यक्षता में भूखंडों के आवंटियों के साथ बैठक आयोजित की गयी। इस बैठक में मेडिकल डिवाइसेज पार्क के आवंटियों द्वारा बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया गया। यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण द्वारा 350 एकड़ में स्थापित की जा रही मेडिकल डिबाइसेज पार्क योजना के प्रथम चरण में 59 भूखंडों का आवंटन किया गया है। कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. अरुण वीर सिंह एवम्‌ अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी मोनिका रानी द्वारा लगभग 26 आवंटियों को आवंटन पत्र व चेकलिस्ट/लीज प्लान हस्तगत किये गये। आवंटियों द्वारा प्राधिकरण के प्रयासों की भूरी-भूरी प्रशंसा की गयी ।

इस दौरान मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने आवंटियों को बताया गया कि भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना में प्रधानमंत्री जी को मेक इन इंडिया व आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को साकार करने के लिए मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के मार्गदर्शन में इस मेडिकल डिवाइसेज पार्क को विश्व स्तरीय सुविधा संपन्न बनाने पर तीव्र गति  से कार्य किया जा रहा है। इस मेडिकल डिवाइस पार्क में मिनिस्ट्री ऑफ कॉमर्स भारत सरकार द्वारा एक्सपोर्ट प्रमोशन कौंसिल की स्थापना भी की जा रही है। इससे इंडस्ट्रियलिस्ट को अब ‘एक्सपोर्ट डॉक्यूमेंटेशन, एक्सपोर्ट ग्रांट, एमएआई ग्रांट आदि कार्यों के लिए कही और जाने आवश्यकता नहीं पड़ेगी । इस हेतु प्रशासनिक ब्लॉक का निर्माण कार्य भी प्राधिकरण द्वारा प्रारम्भ कर दिया गया है। प्राधिकरण का यह क्षेत्र बेहतर रोड, मेट्रो, हाईवे, पोड टैक्सी, बुलेट ट्रेन से भी कनेक्ट होने जा रहा है।

कार्यक्रम में आवंटियों द्वारा सवाल जवाब सेशन के दौरान कुछ मांगे तथा सुझाव प्राधिकरण के समक्ष रखें, जिनमें मुख्यत: सेक्टर 28 में कॉमन फइर हाइड्रांट फैसिलिटी की उपलब्धता की मांग की गयी, मेडिकल डिवाइस पार्क में काम करने के लिए आने वाले वर्कर्स के लिए रहने की सुविधा का सुझाव दिया गया, मेडिकल डिवाइस पार्क के आवंटियों के लिए आवासीय भूखंडों की व्यवस्था, यमुना एक्सप्रेसवे पर डिवाइस ‘डिवाइसेज पार्क योजना के साइनेज बोर्ड लगाने, ट्रांसपोर्टेशन की व्यवस्था, सुरक्षा आदि के संबंध में माँगे व सुझाव दिये गये। इस पर मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉक्टर अरुण वीर सिंह ने बताया. कि सेक्टर में कॉमन हाइड्रैंट फैसिलिटी की सुविधा प्रदान की जायेगी, हाईवे पर साइनेज की व्यवस्था करने हेतु महाप्रबंधक परियोजना को निर्देशित किया. गया, आवंटियों को अवगत कराया गया कि इस योजना के ‘निकटवर्ती ग्रामों में एवम्‌ प्राधिकरण क्षेत्र में बने सेक्टर में आवासीय सुविधा उपलब्ध है साथ हिन्दाथ अवगत कराया गये की प्राधिकरण द्वारा सेक्टर 33 में ट्रांसपोर्ट नगर की योजना लायी जा रही है जिससे ट्रांसपोर्टेशन की सुविधा मिल जायेगी। आवंटियों को अवगत कराया गया कि प्राधिकरण की आवासीय योजनाओं में फंक्शनल होने पर औद्योगिक इकाइयों को भी अलग से आरक्षण का लाभ मिलता है। प्राधिकरण द्वारा इस सेक्टर में एक पुलिस थाना अथवा चौकी की स्थापना करवायी जाएगी। इसके अलावा प्राधिकरण द्वारा सेक्टर 28 में 02 फ्लैटेड फैक्ट्री का निर्माण भी करवाया जाएगा जिससे कम ‘बजट वाला उद्योगपतियों को भी किराये फैक्ट्री लगाने व अपना बिजनेस शुरू करने में मदद मिलेगी। इसके साथ ही मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने सभी इंडस्ट्रियलिस्ट को भरोसा दिलाया गये की वह अपनी किसी भी समस्या के समाधान के लिए किसी भी कार्यदिवस पर वर्किंग ऑवर में प्राधिकरण में मिलने आ सकते हैं। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उद्योगपति शामिल हुए। कार्यक्रम में प्राधिकरण की तरफ से डॉ. अरुणवीर सिंह, मुख्य कार्यपालक अधिकारी, मोनिका रानी अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, शैलेंद्र कुमार भाटिया विशेष कार्याधिकारी, शैलेंद्र कुमार सिंह विशेष कार्याधिकारी, _ एके सिंह महाप्रबंधक परियोजना, राजेंद्र भाटी उप महा प्रबंधक परियोजना,  स्मिता  सिंह एजीएम उद्योग, नंदकिशोर सुंदरियाल स्टाफ ऑफिसर, मनोज धारिवाल,  वरिष्ठ प्रबंधक परियोजना, वंदना राघव एएलओ आदि उपस्थित रहे।

यह भी देखे:-

किसान से रिश्वत मांगने पर सदर तहसील का कानूनगो निलंबित
जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने शिक्षकों को वितरित किए 197 टैबलेट, बोले- हाईटेक होंगे यूपी के शिक्षक औ...
उत्तर प्रदेश रोल बॉल सपोर्ट प्रतियोगिता में गौतम बुध नगर के बच्चों ने लहराया परचम
अफगानिस्तान में तालिबानी जुल्म: लौट आए क्रूरता के दिन, पत्रकारों की बेरहमी से पिटाई...
शारदा स्कूल ऑफ डेंटल साइंसेज चेहरे के सौंदर्यशास्त्र और बाल प्रत्यारोपण एस्थेटिका पर कार्यशाला का आय...
तीसरी आंख से होगी बिलासपुर की निगरानी, लगाए गए दर्जन भर कैमरे
Chhath Puja 2021: बिहार में शुरू हुआ छठ का चार दिवसीय महापर्व
ग्रेटर नोएडा के सेक्टर डेल्टा टू में सेक्टर वासी आवारा पशु और आवारा कुत्तों के आतंक से परेशान
नोएडा में लगेगा बेरोजगारों के लिए रोजगार मेला जानिए कब और कहां
ग्रीन बेल्ट व रोड की सर्विस पर कूड़ा फेंकना पड़ा महंगा, ग्रेनो प्राधिकरण ने लगाई पेनाल्टी
अवैध अड्डों से खरीद कर मदिरा का सेवन ना करें, जिसमें मिथाइल एल्कोहल हो सकता है, जिला प्रशासन ने जारी...
अल्फा 1 आरडब्लूए अध्यक्ष जितेंद्र भाटी का इस्तीफा, शेर सिंह भाटी बनाए गए अध्यक्ष
अस्तौली में नोएडा-ग्रेटर नोएडा के कूड़े से बनेगी सीएनजी
कूड़े का निस्तारण न करने पर बिल्डर सोसाइटी पर 1.04 लाख का जुर्माना
बिहार: क्या साथ आ सकते हैं चिराग? तेजस्वी बोले, लालू जी ने कह दिया अब हम कुछ नहीं कह सकते'
केदारनाथ में पीएम मोदी: तबाही के बाद फिर उठ खड़ा हुआ केदारधाम