चार गांव के 35 किसानों को जल्द मिलेगा लीज बैक का लाभ
ग्रेटर नोएडा | यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र के सात गांवों के 35 किसानों को ‘लीज बैक का लाभ बहुत जल्द मिल जाएगा। साथ ही 18 गांवों के लीज बैक के सभी मामले में एक महीने में निस्तारित हो जाएंगे। किसानों की इस बड़ी मांग यमुना प्राधिकरण जल्द पूरा कर देगा।
यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने पिछले साल 17 जुलाई से दिसम्बर तक 25 गांवों के लीज बैक के मामलों की सुनवाई की थी | आबादी नियमावली 2011 एवं 2015 के अधीन गठित समिति ने सात गांवों के आबादी के लीज बैक के प्रकरण बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किए, गए। जिन गांवों के प्रकरण रखे गए, उसमें रुस्तमपुर , सलारपुर, रौनीजा, चांदपुर, रामपुर बांगर, पारसौल और निलौनी शाहपुर शामिल है। सभी मामलों को बोर्ड ने पास कर दिया। 35 किसानों को अब लीज बैक का लाभ बहुत जल्द मिल जाएगा। अन्य 18 गांवों के सम्बन्ध में बोर्ड ने कहा है कि ‘एक माह में सभी लीज बैक प्रकरणों का निस्तारण गठित समिति करेगी । प्रत्येक दशा में इन मामलों को भी आगामी बोर्ड बैठक में अनुमोदन करा लें । इससे अब किसानों लीज बैक के मामलों का निस्तारण हो सकेगा।