नोएडा एयरपोर्ट परिसर में बनेगा नियाल का बनेगा कार्यालय
ग्रेटर नोएडा : नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (नियाल) की 17 फरवरी को होने वाली बोर्ड बैठक में ‘एविएशन हब के लिए भवन नियमावली
(बिल्डिंग बायलाज) पर मुहर लग सकती है। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के आवासीय एवं प्रशिक्षण केंद्र के लिए भूमि उपलब्ध कराने और एयरपोर्ट परिसर में नियाल का कार्यालय बनाने का प्रस्ताव भी बोर्ड बैठक में रखा जाएगा।
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड की बोर्ड बैठक 17 फरवरी को होगी। पहली बार यह बैठक एयरपोर्ट साइट पर होगी। नियाल बोर्ड के चेयरमैन एवं प्रदेश मुख्य सचिव डीएस मिश्रा बैठक के लिए ग्रेटर नोएडा आएंगे । एविएशन हब के लिए नई भवन नियमावली तैयार की गई है। यह बिल्डिंग बायलाज एविएशन हब के लिए आरक्षित 6200 हेक्टेयर क्षेत्र में लागू होंगे। यह भवन नियमावली बैठक में रखी जाएगी। एयरपोर्ट साइट
पर टर्मिनल बिल्डिंग, रनवे व एयर ट्रैफिक कंट्रोल टावर का कार्य हो रहा है। अभी तक एविएशन हब के लिए बिल्डिंग बायलाज नहीं है। इसलिए भवन नियमावली तैयार की गई है। यहां पर बिल्डिंग की ऊंचाई की जगह ग्राउंड कवरेज अधिक रहेगा। नियाल बोर्ड से स्वीकृति के बाद इसे यमुना प्राधिकरण की 20 फरवरी को होने वाली बोर्ड बैठक में स्वीकृति के लिए रखा जाएगा।
नियाल को बोर्ड बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव रखे जाएंगे । नियाल का कार्यालय भी एयरपोर्ट परिसर में बनेगा। इसके लिए विकासकर्ता कंपनी ने 7200 वर्गमीटर स्थान देने पर सहमति दे दी है। एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात होने वाले केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के लिए
आवासीय एवं प्रशिक्षण केंद्र के लिए सेक्टर-22 डी में जमीन दी जाएगी। इसके लिए 55 हजार वर्गमीटर जमीन आवंटित की जाएगी। इन प्रस्तावों पर
बैठक में मुहर लगने की उम्मीद है।