यमुना प्राधिकरण बोर्ड की बैठक 20 को, बजट होगा पेश
ग्रेटर नोएडा | यमुना प्राधिकरण की बोर्ड बैठक 20 फरवरी को लखनऊ में होगी | बैठक में वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट प्रस्तुत किया जाएगा। इसके अलावा किसानों के बैकलीज से संबंधित मामले रखे जाएंगे | प्राधिकरण में बैठक की तैयारी शुरू हो गई है। यमुना प्राधिकरण की बोर्ड बैठक 20 फरवरी को किए जाने का फैसला लिया गया है। यह बैठक लखनऊ में प्राधिकरण के चेयरमैन अरविंद कुमार की अध्यक्षता में होगी । प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह समेत कई अधिकारी लखनऊ जाकर बैठक में हिस्सा लेंगे। बैठक वर्ष 2023-24 का बजट प्रस्तुत किया जाएगा | यमुना प्राधिकरण ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 4,528 करोड़ रुपए का बजट पास किया था। इसके अलावा बजट में ग्रामीण विकास के साथ-साथ सेक्टर के आंतरिक विकास के लिए बजट का प्रावधान किया जाएगा। इसके अलावा किसानों के बैकलीज से संबंधित मामले रखे जाएंगे। प्राधिकरण में बोर्ड बैठक की तैयारी शुरू हो गई हैं। बोर्ड का एजेंडा बनाने का काम शुरू हो गया है।