यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में फोर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट ने शुरू किया निर्माण कार्य, सिविल एविएशन में होगाबीबीए व एमबीए की पढ़ाई
ग्रेटर नोएडा | देश के नामी शिक्षण संस्थान
यमुना प्राधिकरण की ओर रुख किया है। फोर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट
यीडा सिटी के सेक्टर-18 में अपना इंस्टीट्यूट
शुरू करने जा रहा है। | जेवर एयरपोर्ट को देखते हुए यहां
पर सिविल एविएशन में बीबीए और एमबीए
पढ़ाएंगे। इन्हें जमीन आबंटित हो चुकी है और
निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया है।
यमुना प्राधिकरण ने प्रबंधन में बेहतर
स्कूलों में से एक फोर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट
को सेक्टर-18 में पांच एकड़ जमीन आबंटित
की है | बहुत जल्द प्रबंधन यहां पर इंस्टीट्यूट का निर्माण शुरू कर देगा।
आठ से दस महीने में इसका निर्माण कार्य पूरा होने की उम्मीद है । जेवर
एयरपोर्ट को देखते हुए संस्थान यहां पर सिविल एविएशन में बीबीए
और एमबीए की पढ़ाई शुरू करेगा। ताकि पढ़ाई के बाद ही यहां पर
युवाओं को रोजगार मिल सके। इसका फायदा क्षेत्र के युवाओं को भी
मिलेगा। पूर्व योजना के मुताबिक, जेवर एयरपोर्ट को यहां पर कुशल
मानव संसाधन मिलेगा। यह इसी की पहल है। यमुना प्राधिकरण की
सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि जल्द ही लीज डीड होने के
बाद भूखंड पर कब्जा दे दिया जाएगा।