21वीं अंतर जनपदीय पुलिस क्रिकेट प्रतियोगिता, पहले दिन शामली और गाज़ियाबाद बना विजेता
ग्रेटर नोएडा : शहीद विजय सिंह पथिक क्रिकेट स्टेडियम में 21वीं अंतर जनपदीय पुलिस क्रिकेट प्रतियोगिता का आज शुभारम्भ हुआ। मैच का उद्घाटन आईजी मेरठ रेंज राम कुमार ने किया। इस के अलावा शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम में आईजी के स्वागत के लिए एसपी देहात सुनीति ने किया इसके अलावा साथ में एसपी सिटी अरुण कुमार मौजूद रहे।आईजी ने प्रतियोगिता में भाग लेने बाली सभी 9 टीमों के खिलाडियों को खेल भावना से खेलने की शपथ दिलाई जिसके बाद पहला मैच बुलंदशहर व शामली के बीच हुआ। जिसमें पिच पर आईजी ने पिच पर जाकर दोनो टीमों के खिलाड़ियों से परिचय किया और टॉस भी कराया टॉस बुलंदशहर की टीम ने जीता और पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया।
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बुलंदशहर ने 20 ओवर में 80 रन बनाए जिसे शामली ने 7 विकेट से मैच जीत लिया और दूसरा मैच मेरठ व गाजियाबाद के बीच में हुआ जिसमें दोनों ही टीमों ने 20 ओवर में 110 रन बराबर बनाये फिर सुपर ओवर में भी 10 -10 रन बनाए लेकिन मेरठ ने एक विकेट खो दिया जिसकी बजह से गाजियाबाद विजयी हुआ।
इनके अलावा गाजियाबाद , मेरठ बागपत,मुजफ्फरनगर, हापुड़ ,सहारनपुर और गौतमबुद्ध नगर की टीम इस प्रतियोगिता में भाग ले रही है। उद्घाटन समारोह के मौके पर जिलाधिकारी बीएन सिंह, एसपी देहात , एसपी सिटी , एसपी ट्रेफिक और सभी क्षेत्राधिकारी देहात व शहर भी मौजूद रहे।