निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जहांगीरपुर से मूलचंद शर्मा उर्फ मुला ने किया नामांकन
Greater Noida:
गौतमबुद्ध नगर जिले के नगर पंचायत जहांगीरपुर से भाजपा के बागी नेता मूलचंद शर्मा उर्फ मुला ने 24 अप्रैल को नामांकन किया है। नामांकन कार्यक्रम के बाद नगर पंचायत जहांगीरपुर में मूलचंद शर्मा ने अपना शक्ति प्रदर्शन भी किया, अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ जहांगीरपुर नगर पंचायत के आम लोगों का आशीर्वाद लिया और सभी से अपने लिए समर्थन मांगा।
उल्लेखनीय है कि मूलचंद शर्मा जहांगीरपुर नगर पंचायत के 2016-17 में चेयरमैन रह चुके हैं। मूलचंद शर्मा के समर्थक ने ग्रेनोन्यूज से बातचीत के दौरान बताया कि पिछले एक दशक से मूलचंद शर्मा संघ के स्वयंसेवक के रूप में काम करते रहे हैं, जिसके वजह से जहांगीरपुर की आम जनता जो राष्ट्रवादी विचारधारा के समर्थक हैं,वे सभी लोग मूलचंद शर्मा के साथ खड़े हैं। जहांगीरपुर से जुड़े लोगों की मानें तो मूलचंद शर्मा को क्षेत्रीय सांसद डॉ महेश शर्मा का भी करीबी माना जा रहा था, परंतु भाजपा से टिकट नहीं मिलने के बाद मूलचंद शर्मा बागी होकर चुनावी समर में कूद पड़े हैं। सांसद महेश शर्मा के मान-मनौअल का कोई भी असर नहीं पड़ा है।
मूलचंद शर्मा उर्फ मूला का दावा है कि मैं जहांगीरपुर का बेटा हूं और सभी जाति धर्म के लोग हमारे साथ हैं, मैं सभी लोगों के सुख दुख में खड़ा रहा हूं।
मूलचंद शर्मा उर्फ मूला के बागी होने से दिलचस्प हुआ मुकाबला
मूलचंद शर्मा उर्फ मुला के बागी होने के कारण भाजपा के प्रत्याशी जयप्रकाश शर्मा के लिए यह चुनाव काफी मुश्किल हो गया है, साथ ही उम्मीद जताया जा रहा है कि समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को इसका फायदा मिल सकता है।