कोरोना का हाल जानिए गौतमबुद्ध नगर में क्या है , 737 सक्रिय केस, 29 अस्पताल में भर्ती
नोएडा में 24 घंटे में 81 नए कोरोना के मरीज सामने आए है। वहीं 65 मरीज ठीक हुए। 737 सक्रिय मामले है। जिनमें से 29 मरीजों का इलाज अस्पतालों में किया जा रहा है। बाकी मरीजों का इलाज होम आइसोलेशन है। इनकी ट्रैवल हिस्ट्री पर काम किया जा रहा है।
गाइड लाइन के मुताबिक आफिस, अस्पताल के अलावा अब मॉल्स में भी बगैर मास्क के प्रवेश नहीं दिया जाएगा। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। 24 घंटे में 613 जांच कराई गई। वहीं 24 घंटे में नौ बच्चे पॉजिटिव मिले है जिनकी उम्र 18 साल से कम है। इनकी निगरानी की जा रही है।
जिन सेक्टर और सोसाइटी में कोरोना के मरीज निकल रहे है वहां सैनिटाइजेशन कराया जा रहा है ताकि संक्रमण की रफ्तार को रोका जा सके। वहीं अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है। सीएमओ ने बताया कि स्थित नियंत्रण में है। जितने भी मरीज आ रहे है उनमें माइल्ड सिंप्टम्स है। सात से आठ दिन में मरीज ठीक हो रहे है। लक्षण मिलने पर तत्काल जांच कराई जाए।
सीएमओ ने बताया कि आगामी दो दिनों में अब जांच का दायरा तीन हजार के आसपास कर दिया जाएगा। वहीं भर्ती होने के लिए मरीजों को एंटीजन टेस्ट कराना होगा। इसके अलावा स्कूलों , माल्स और ऑफिस में मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। इसके बाद भी लोग मास्क लगाने से परहेज कर रहे है। इस गाइड लाइन का सख्ती से पालन किया जाए।
डीएम ने एकीकृत कंट्रोल रूम के टोल फ्री नंबर 18004192211 जारी किया है। इस नंबर पर फोन करने पर आपको कोरोना से संबंधित जानकारी और हैल्प भी की जाएगी। इस कंट्रोल रूम से होम आइसोलेशन मरीजों पर पूरी नजर रखी जा रही है।
वैरिएंट के अटैक करने पर दिखेंगे ये लक्षण
मेडिकल एक्सपर्ट्स के अनुसार, नए सब वैरिएंट के लक्षण काफी हद तक ओमीक्रोन के पिछले वैरिएंट्स जैसे ही हैं।
तेज बुखार, खांसी, गले में खराश, बदन दर्द, सिर में दर्द, सर्दी जैसे लक्षण आम हैं। सूंघने और टेस्ट करने की क्षमता नहीं जाती और जा भी सकती है।
राहत की बात यह है कि ज्यादातर मरीज घर पर सिर्फ आराम करके ठीक हो जा रहे हैं।