नगरीय निकाय चुनाव 2023 : गौतमबुद्ध नगर में कांग्रेस प्रत्याशियों ने किया नामांकन
दादरी नगर पालिका परिषद से कांग्रेस पार्टी के चेयरमैन प्रत्याशी अशोक पंडित व बिलासपुर नगर पंचायत से अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार चांदनी ने नामांकन किया . नगर पंचायत जेवर से अध्यक्ष पद के लिए खुशी राम शर्मा ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया. जेवर तहसील में आज उन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया . इस मौके पर सभी प्रत्याशी ने भारी मतों से जीत दर्ज कराने का दावा किया. इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने कहा कि नगर निकाय चुनाव में 3 सीट पर पूरी मजबूती से लड़ेगी पार्टी के कार्यकर्ता गली-गली जाकर पार्टी का प्रचार करेंगे. वह इस मौके पर उनके साथ कांग्रेस पार्टी के जिला प्रवक्ता जितेंद्र चौधरी पीसीसी सदस्य जिला महासचिव योगेश शर्मा बिलासपुर नगर अध्यक्ष विकास कुमार जेवर ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार शर्मा दनकौर ब्लॉक अध्यक्ष नितेश शर्मा जेवर नगर अध्यक्ष मोहम्मद तकी दादरी नगर अध्यक्ष किशन शर्मा वरिष्ठ नेता चरण सिंह उपस्थित रहे .