गलगोटिया कॉलेज में रक्तदान शिविर का आयोजन
ग्रेटर नोएडा : गलगोटिया काॅलिज आॅफ इंजीनियरिंग एण्ड टैक्नोलाॅजी में रोटरी ब्लड बैंक के द्वारा गलगोटिया रोटेरी कल्ब के सहयोग से रक्त दान कैम्प का आयोजन किया गया। जिसका उदघाटन मुख्य अथिति डाॅ0 अंशुल रंजन और अध्यक्ष रोटरी क्लब साउथ दिल्ली ने रिबन काट कर किया।
कैम्प का आयोजन रोटरी क्लब तुगलकाबाद साउथ नई दिल्ली द्वारा किया गया। कैम्प में काॅलिज कर्मचारियों व छात्रों ने उत्साह पूर्वक रक्त दान किया। कैम्प के साथ सेमीनार का भी आयोजन किया गया। जिसमे कल्ब के साथ आये डाॅक्टर व विशेषज्ञों ने रक्त दान और उससे जुडे कार्यक्रमों के बारे में बताया। जिसकी अध्यक्षता काॅलिज के निदेशक डाॅ0 वी0के0 द्विवेदी ने की। कल्ब प्रेसीडेंट आशीष गुप्ता ने कहा कि रक्त दान महादान है। आपका रक्त दान किसी जरूरत मंद व्यक्ति की बहुमूल्य मदद कर सकता है।
हम आपके ब्लड से रक्त अंश भी बनाते है। जिससे आपके द्वारा दिये गये रक्त से चार मरीजो की जान बचती हैं। उनकी सहायता के लिये हम आपको धन्यवाद करते है। डाॅ0 अंशुल ने बताया कि कैम्प का टारगेट 200,यूनिट बल्ड का था जिसको हमने पूरा कर लिया है। कार्यक्रम के दोरान विन्नी खन्ना माथुर, डीन स्टूडैंट अफेयर गलगोटियाज, डायरेक्टर जीसीईटी, एस, के दुबे वरिष्ठ प्रबंधक प्रशासन, आशीष मिश्रा व्यवस्थापन अधिकारी, भगवत प्रसाद शर्मा आदि मोजूद रहे।