गौतमबुद्ध नगर : नगरीय निकाय चुनाव के लिए कुल 330 प्रत्याशियों ने किया नामांकन
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा। गौतम बुद्ध नगर जिले के छह नगर निकायों में अध्यक्ष और सदस्यों के लिए 330 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है। दादरी में अध्यक्ष पद के लिए 14 और सदस्यों वार्डों के लिए 117 उम्मीदवारों ने पर्चा भरा है। 25 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच, 27 अप्रैल को नाम वापसी और 28 अप्रैल को चुनाव चिह्न का आवंटन किए जाएंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि सोमवार को नामांकन करने की अंतिम तिथि थी। नामांकन प्रक्रिया दादरी तहसील, जेवर और सदर तहसील में चल रही है।
दादरी नगर पालिका के अध्यक्ष पद के लिए 14 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है। जबकि सदस्य पद के लिए 117 ने पर्चा भरा है।
इसी तरह नगर पंचायत दनकौर में अध्यक्ष पद के लिए 8 और सदस्य पद के लिए 37 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है।
नगर पंचायत बिलासपुर में अध्यक्ष पद के लिए 9 , सदस्य के लिए 26, नगर पंचायत जेवर में अध्यक्ष पद के लिए 9 और सदस्यों के लिए 45 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है।
नगर पंचायत जहांगीरपुर में अध्यक्ष पद के लिए 20 और सदस्यों के लिए 32 नामांकन किए गए हैं। नगर पंचायत रबूपुरा के लिए अध्यक्ष पद पर एक जो भाजपा से है और सदस्य के लिए 12 नामांकन किए गए हैं। जिसके बाद रबूपुरा से अध्यक्ष का निर्विरोध चुना जाना तय है।