यमुना एक्सप्रेस वे को आठ लेन का किया जाएगा
ग्रेटर नोएडा । यमुना एक्सप्रेस वे पर दो लेन औरबढ़ाई जाएंगी । इसकेबाद यह एक्सप्रेस वे आठलेन का हो जाएगा। लेन बढ़ाने के लिए एक्सप्रेस वे के दोनों ओर जगह मौजूद है। एक माह में इसकी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार हो जाएगी । ग्रेटर नोएडा से आगरा तक का यमुना एक्सप्रेस वे 65 किलोमीटर लंबा है। इसका निर्माण जेपी इंफ्राटेक लिमिटेड ने किया था। यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकासप्राधिकरण के साथहुए अनुबंध के अनुसार इसे’छह लेन का बनायागया। शर्तों केअनुसार, जब इस पर वाहनों की संख्यारोजाना 32 हजार हो जाएगीतो दो लेन और बढ़ाई जाएंगी। यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिकविकास प्राधिकरण केसीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह नेबताया कि इस एक्सप्रेस वेपर रोजाना 30 से 32 हजार वाहन गुजरते हैं। अब एक्सप्रेस वे में दो लेन और बढ़ाने की जरूरत है। इसकोलेकर सोमवारको जेपी इंफ्राटेक लिमिटेडके अधिकारियों के साथबैठक हुई। इसमें तय कियागया कि एक्सप्रेस वे की दो लेन और बढ़ाई जाएं। इसके लिए जमीन मौजूद है ।दो लेन और बढ़नेके बाद एक्सप्रेस बे आठलेन का हो जाएगा। अब जेपी इंफ्राटेक इसकी डीपीआर बनाएगा । डीपीआर बनने के बाद आगे की कार्रवाई होगी। इसके अलावा यमुना एक्सप्रेस वे के दोनों किनारे लगे बैरियर की लंबाई बहुत कम है। इसके चलते हादसे के बाद वाहन नीचे गिर जाते हैं । अब एक्सप्रेस वे के किनारे लगे क्रैश बीम बैरियर की ऊंचाई बढ़ाई जाएगी ।अभी इनकी ऊंचाईआधा मीटर है। इसको ‘एनएचआई के मानकों के अनुसार ऊंचाकिया जाएगा। बैरियरऊंचा होने से हादसे के ‘बाद वाहन नीचे नहीं गिरेंगे । यह काम भी जल्दशुरू होगा।