मुंबई की तर्ज पर यीडा के सेक्टर सात में विकसित होगी फाइनेंसियल सिटी

ग्रेटर नोएडा। मुंबई की तरह यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सेक्टर-7 में फाइनेंसियल सिटी (फिन सिटी) विकसित होगी। फरवरी में होने वाले उत्तर प्रदेश ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ अपने मंत्रियों और अधिकारियों के साथ आज मुंबई में रोड शो करेंगे। रोड शो यमुना प्राधिकरण फिन सिटी को लेकर फोकस किया जाएगा। यमुना प्राधिकरण की तरफ से फिन सिटी की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) अर्नेस्ट एंड यंग सलाहकार कंपनी से तैयार कर लिया गया। रोड शो के दौरान आर्थिक गतिविधियों से जुड़ी कंपनियों के साथ फिन सिटी विकसित के प्रस्ताव को साझा किया जाएगा। देश का सबसे बड़ा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर में बन रहा है।
एयरपोर्ट के पास फिन सिटी विकसित करने के लिए जमीन चिन्हित किया गया है। एयरपोर्ट के आसपास देश-विदेश की कई बड़ी कंपनियां निवेश कर रही है। फिन सिटी बनने से कंपनियों को फाइनेंसियल बिजनेस एप्रब्यूल में आसानी मिलेगी। फिन सिटी में को लेकर प्रदेश सरकार की तरफ से जल्द एक पॉलिसी तैयारी की जाएगी । उत्तर प्रदेश में अभी तक फाइनेंसियल सिटी नहीं है। नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेस वे में करीब दस हजार कंपनियां निवेश कर रही है। इससे कंपनियों को बैंकों से फंडिंग में भी सहायता मिलेगी। उत्तर प्रदेश सरकार से फिन सिटी को लेकर पॉलिसी तैयार करने के बाद यमुना प्राधिकरण उसे अंगीकृत करेगी और उस आधार पर फिन सिटी का निर्माण को लेकर प्राधिकरण आरएफपी (रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल) निकालेगा।

जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनने के साथ यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में फिन सिटी बनाने की योजना तैयार कर रहा है। मुंबई की तर्ज पर इसे फाइनेंसियल कंपनियों के केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा। सरकार भी इस सिटी को विकसित करने पर मुहर लगा चुकी है। इस सिटी के सेक्टर. 7 को चयनित किया गया है। फिन सिटी को पहले चरण में 250 एकड़ में विकसित किया जाएगा । प्राधिकरण फिन सिटी डीपीआर बनाने के लिए सलाहकार कंपनी अर्नेस्ट एंड यंग का भी चयन कर लिया है। सलाहकार कंपनी ने इसका डीपीआर भी करीब तैयार कर लिया है। फिन सिटी में देशभर की वित्तीय संस्थाओं को प्लेटफार्म उपलब्ध कराया जाएगा। यहां देश के सभी बैंकों के कॉरपोरेट दफ्तर, वित्तीय संस्थाएं, स्टॉक मार्केट, स्टॉक “एक्सचेंज, कमोडिटी बाजार से जुड़े दफ्तर, डिजिटल मनी ट्रांसफर, क्राउड फंडिंग ब्लाक चेन आदि को जमीन दी जाएगी । ताकि वह यहां अपना दफ्तर बनाएं और अपनी गतिविधियों को संचालित करें । जेवर एयरपोर्ट के चलते यह
इलाका फिन सिटी के लिए मुफीद है। भारत में अभी तक मुंबई के बाद गुजरात में गिफ्ट सिटी, चेन्नई और बैंगलूरू में फिनटेक सिटी है। अब इसके बाद यमुना एक्सप्रेस वे क्षेत्र में सबसे बड़ा फाइनेंसियल सिटी बनाने की योजना हे।

जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नजदीक प्रस्तावित फिन सिटी में 20 हजार करोड़ रुपए का निवेश होने की संभावना है। इससे यहां पर 50 हजार युवाओं को रोजगार मिल सकता है। यहां पर वित्त विशेषज्ञों की जरूरत पड़ेगी। इंटरनेशनल एयरपोर्ट, कार्गों, ‘एमआरओ समेत कई हब यहां विकसित हो रहे हैं । इसके चलते यहां पर आर्थिक गतिविधियां काफी तेजी से बढ़ेंगी ।

यह भी देखे:-

भारतीय जनता पार्टी मंडल दनकौर के कार्यकर्ताओं के तहत स्वच्छ सरोवर अभियान..
डीएम मनीष कुमार वर्मा का प्राथमिक विद्यालयों का औचक निरीक्षण: शिक्षा गुणवत्ता और सुविधाएं मानकों के ...
आजादी की वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर एक दीप शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन
मोहम्मद शमी के खिलाफ भद्दी टिप्पणियों को लेकर फेसबुक का ऐक्शन, कही ये बात
National Pension Yojana : नई पेंशन वाले भी ले सकेंगे पुरानी पेंशन का लाभ, जानिए क्‍या है इसके लिए शर...
सेंट जोसफ विद्यालय में "MERAKI" LITERARY FEST 2024-25 का आयोजन
जिला प्रशासन द्वारा गर्मियों के मद्देनजर जारी की गई एडवाइजरी
PM Modi : 3.0 मोदी सरकार में क्या होगा खास, जानिए पीएम मोदी का अगला प्लान
स्कूलों में मनाया मदर्स डे, बच्चों ने दिखाया अपना टैलेंट
अभिनेता परेश पाहुजा ने "उत्साही से लेकर कड़क सिंह" के बीच का फिल्मी अनुभव बताया
पूर्व सैनिकों की समस्याओं का समयबद्ध एवं गुणवत्ता के साथ निस्तारण सुनिश्चित करें अधिकारीगण।
बिजली संकट : कोयले की कमी को सरकार ने बताया गलत, अंधेरे में नहीं डूबेगा देश
तीनों प्राधिकरणों की नीतियों में लाई जाएगी एकरूपता : मनोज सिंह
कस्बे को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाएंगे:लता सिह 
केजरीवाल ने कहा : आर्थिक मदद के लिए कोरोना से मरने वालों का मृत्यु प्रमाण पत्र जरूरी नहीं
आईटीएस डेंटल कॉलेज में व्यक्तित्व विकास के लिए कार्यशाला का आयोजन