ग्रेटर नोएडा सेक्टर बीटा-1 में मच्छरों का आतंक, शिकायत के बावजूद नहीं हो रही है कोई सुनवाई, अधिकारियों ने आंख कान मूंदे
ग्रेटर नोएडा के सेक्टर बीटा 1 के निवासी मच्छरों के आतंक से काफी परेशान है। सेक्टर वासियो का कहना है कि प्राधिकरण की तरफ से फोगिंग नहीं कराई जा रही है। जिसकी वजह से मच्छरों का आतंक लगातार बढ़ता हुआ जा रहा है और लोगों को काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है।
सेक्टर बीटा 1 के निवासी हरेंद्र भाटी ने बताया कि किसी भी सेक्टर में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के द्वारा फोगिंग नहीं कराई जाती है। उन्होंने बताया कि इस मौसम में मच्छरों का प्रकोप रहता है लेकिन उसके बावजूद भी प्राधिकरण कोई कार्रवाई करने को तैयार नहीं है।
लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल है, शाम के समय घर के बाहर लोग नहीं बैठ सकते हैं। मच्छरों का आतंक लगातार बढ़ रहा है और आने वाले समय पर बीमारियां भी बढ़ जाएंगी लेकिन प्राधिकरण की तरफ से किसी भी तरह कि फोगिंग नहीं कराई जा रही है।
सेक्टर बीटा 1 के ही निवासी राहुल नंबरदार ने बताया कि फॉगिंग कराने को लेकर कई बार शिकायत भी कर चुके हैं लेकिन प्राधिकरण की तरफ से अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। इसको लेकर सेक्टर के लोगों में भी काफी रोष है और लोग काफी परेशान हैं। प्राधिकरण के अधिकारियों को जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करना चाहिए और सेक्टरों में मच्छरों के प्रकोप को देखते हुए फॉगिंग करानी चाहिए।
सफाई कर्मी भी ठीक से नहीं कर रहे काम
भीम सिंह भाटी ने बताया कि सेक्टर में न तो सही तरीके से साफ सफाई हो रही है,अगर झाड़ू भी लगा दी जाती है तो कूड़े को एक जगह पर छोड़ दिया जाता है। सूखे पत्तों का ढेर लगा रहता है ज़लगातार सफाई कर्मियों के द्वारा लापरवाही बरती जा रही है ।वही मच्छरों का प्रकोप भी लगातार बढ़ रहा है।