जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल में ईद असेंबली का आयोजन
ग्रेटर नोएडा : स्वर्ण नगरी स्थित जी डी गोयंका स्कूल में ईद असेंबली का आयोजन कक्षा सातवीं ‘अ’ के छात्रों द्वारा किया गया। छात्रों ने ईद के बारे में जानकारी दी औररंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। छात्रों ने पूरे आत्मविश्वास और उत्साह से इसकार्यक्रम में भाग लेकर इस आयोजन में चार चांद लगा दिए। विद्यालय की प्रधानाचार्याडॉ रेणु सहगल जी ने छात्रों की प्रशंसा करते हुए ईद की शुभकामनाएं दी। साथ ही ‘अर्थ डे’ के अवसर पर 21 अप्रैल को ही प्री-प्राइमरी विंग में छोटे-छोटे, प्यारे-प्यारे बच्चों के द्वारा सुंदर चित्रकला की गतिविधि आयोजितकी गई, जिसमें बच्चों ने अपनी अलग-अलग प्रतिभाएं दिखाई। जिससे प्रभावित होकर हमारी प्रधानाचार्या ने उन्हें गले लगा कर अपने स्नेह कीअभिव्यक्ति कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की l