थिएटर कलाकार विक्की गौतम ने बचपन के दोस्त को ईद की दी बधाई , फोटो शेयर किया
गौतम बुद्ध नगर के विक्की गौतम ने , ईद पर अपनी फोटो शेयर करते हुए । ईद की बधाईया दी विक्की गौतम ने अपने बचपन के दोस्त सीजान मलिक को ईद की ढेरों बधाइयां दी और सोशल मीडिया पर फोटो शेयर किया।
इन दिनों विक्की गौतम , दिल्ली अस्मिता थिएटर से अपनी एक्टिंग की क्लास ले रहे है । उनको बचपन से ही एक्टिंग ,डांस , स्केटिंग का शोक रहा है ,
विक्की गौतम , जिला , राज्य , राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय , स्तर से पदक जीत चुके है ।
विक्की गौतम ने अपनी पढ़ाई दनकौर विवेकानन्द विद्यापीठ स्कूल से करी है । स्कूल के समय से ही विक्की स्कूल की तरफ़ से काफ़ी सारी प्रतियोगिता जीत चुके थे , स्कूल ने भी उनको बहुत सपोर्ट व विक्की को बाहर जाने व उनकी रिहर्सल के लिए स्कूल वैन और एक ड्राइवर साथ भेजते थे ।
ईद की ढेरों शुभकामनाएं मेरे प्यारे दोस्त सीजान मलिक , अल्लाह आपको बहुत कामयाबी दे और हमेशा ख़ुश रखे आपके परिवार को भी । मेरी तरफ से ढेरों बधाइयां।