ग्रेटर नोएडा में बदमाशों ने दो जगह की लूट
ग्रेटर नोएडा: इकोटेक एक कोतवाली क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र में कंपनी के सुरक्षा गार्ड की बदमाशों ने बंदूक लूट ली। गार्ड ने लूट की जानकारी तुरंत पुलिस को डायल 100 पर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पीडित की बात सुनी और पीडित को कोतवाली भेजा जहां उसकी शिकायत दर्ज की गई।
कासना कोतवाली क्षेत्र के नटो की मढियां पर एक कंपनी में कार्यरत विनोद अपनी डियूटी पूरी कर के अपने घर की तरफ जा रहा था। बाइक सवार बदमाशोे विनोद से उसका मोबाइल लूट लिया और फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया हैं।
सुरक्षा गार्ड से लूट
जानकारी के मुताबिक इकोटेक एक क्षेत्र के मुकेश कसाना पैट्रोल पम्प से पहले श्यामबाबू पुत्र नाथूराम निवासी शाहपुर छौंक गांव जिला औरया हाल पता कासना कस्बा शुक्रवार की शाम को अपनी डबल बेरल बंदूक लेकर कंपनी में डियूटी करने जा रहे थे। इसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन बदमाश पीछे से आए और कंधे पर लटकी बंदूक को छीनकर फरार हो गए। पीडित ने अपने साथ हुई घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को डायल 100 पर दी और मौके पर पुलिस ने घटना की जानकारी लेकर पीडित को कोतवाली भेज दिया। पीडित की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ बंदूक लूट करने का मामला दर्ज किया है । इकोटेक एक कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सतेन्द्र राय ने बताया कि सुरक्षागार्ड से लूट के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया हैं। जल्द ही तीनों बदमाशों को पकडा जाएगा।