ई-रिक्शा चोरी के आरोप में 3 गिरफ्तार 

फेज-1 कोतवाली पुलिस द्वारा एनसीआर क्षेत्र में ई-रिक्शा चोरी करने वाले 3 आरोपितों को मदर डेयरी के पास से गिरफ्तार किया है।

आरोपितों की निशादेही पर सेक्टर-10 में बनी अवैध पार्किंग से चोरी के 12 ई रिक्शा को सेक्टर दस के पास से बरामद किया है। आरोपित शातिर अपराधी है जो मौका पाकर ई-रिक्शा चोरी कर लेते है। गुरुवार को भी ये लोग ई-रिक्शा चोरी करने की योजना बना रहे थे। जिन्हें मौके पर चोरी की योजना बनाते हुए गिरफ्तार किया गया है।

 आरोपित बाबू ने सेक्टर 10 में एक अवैध ई-रिक्शा पार्किंग बनाई है। जहां पर यह अवैध तरीके से ई-रिक्शा की बैटरी चार्जिंग करता है। ई-रिक्शा पार्किंग में खड़ी करता है। जिसका बाबू उपरोक्त पर कोई लाइसेंस नही है।

नोएडा पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति  प्रेस विज्ञप्ति — 

कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस का सराहनीय कार्य

थाना फेस-1 पुलिस द्वारा एनसीआर क्षेत्र में ई-रिक्शा चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 03 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की 12 ई-रिक्शा व 03 अवैध चाकू बरामद।

दिनांक 20.04.2023 को थाना फेस-1 पुलिस द्वारा एनसीआर क्षेत्र में ई-रिक्शा चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 03 अभियुक्त 1.बाबू पुत्र सलीम निवासी बी-123 के सामने, मदर डेयरी के पास, जे0जे0 कॉलोनी, सेक्टर-10, नोएडा मूल पता ग्राम पुरूसोत्तमपुर, थाना सहारसा, जिला सहरसा, बिहार 2.वासिफ पुत्र काफिल निवासी बी-123 के सामने, मदर डेयरी के पास, जे0जे0 कॉलोनी, सेक्टर-10, नोएडा मूल पता ग्राम पुरूसोत्तमपुर, थाना सहारसा, जिला सहरसा, बिहार 3.मुकद्दर उर्फ बिट्टू पुत्र दिलदार हुसैन निवासी बी-123 के सामने, मदर डेयरी के पास, जे0जे0 कॉलोनी, सेक्टर-10, नोएडा मूल पता ग्राम नरहन, जिला समस्तीपुर, बिहार को ई-रिक्शा/टिर्री की चोरी की योजना बनाते हुये थाना क्षेत्र के सेक्टर-4 के पार्क के पास, नोएडा से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों की निशांदेही पर सेक्टर-10 में बनी अवैध पार्किंग से चोरी के 12 ई-रिक्शा/टिर्री बरामद किये गये है। इस सम्बन्ध में थाना फेस-1 नोएडा पर मु0अ0सं0 208/2023 धारा 398/401/414 भादवि व 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।

अपराध करने का तरीकाः

सभी अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है, जो मौका पाकर ई-रिक्शा/टिर्री चोरी कर लेते है तथा आज भी ये लोग ई-रिक्शा/टिर्री चोरी करने की योजना बना रहे थे जिन्हे मौके पर चोरी की योजना बनाते हुये गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त बाबू उपरोक्त द्वारा सेक्टर-10 में एक अवैध ई-रिक्शा पार्किंग बनायी गयी है जहाँ पर यह अवैध तरीके से ई-रिक्शा की बैटरी चार्जिंग करता है तथा ई-रिक्शा पार्किंग मे खड़ी करता है। जिसका अभि0 बाबू उपरोक्त पर कोई लाइसेंस नही है और इसी स्थान पर चोरी की ई-रिक्शा/टिर्री और ई-रिक्शा/टिर्री के बीच में खड़ी करता है जिससे चोरी की ई-रिक्शा न मिल सके और वही पर चोरी की ई-रिक्शा को खुर्द-बुर्द करके बेच देता है।

अभियुक्तों का विवरणः

1.बाबू पुत्र सलीम निवासी बी-123 के सामने, मदर डेयरी के पास, जे0जे0 कॉलोनी, सेक्टर-10, नोएडा मूल पता ग्राम पुरूसोत्तमपुर, थाना सहारसा, जिला सहरसा, बिहार।
2.वासिफ पुत्र काफिल निवासी बी-123 के सामने, मदर डेयरी के पास, जे0जे0 कॉलोनी, सेक्टर-10, नोएडा मूल पता ग्राम पुरूसोत्तमपुर, थाना सहारसा, जिला सहरसा, बिहार।
3.मुकद्दर उर्फ बिट्टू पुत्र दिलदार हुसैन निवासी बी-123 के सामने, मदर डेयरी के पास, जे0जे0 कॉलोनी, सेक्टर-10, नोएडा मूल पता ग्राम नरहन, जिला समस्तीपुर, बिहार।

पंजीकृत अभियोग का विवरणः

मु0अ0सं0 208/2023 धारा 398/401/414 भादवि व 4/25 आर्म्स एक्ट थाना फेस-1, गौतमबुद्धनगर।

बरामदगी का विवरणः

1.12 ई-रिक्शा/टिर्री चोरी की
2.03 अवैध चाकू

मीडिया सेल
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर।

यह भी देखे:-

बेइज्जती सहन नहीं होने पर दोस्त का मर्डर , नोएडा में चारपाई की पाटी सिर पर मारी
अवांछनीय और गलत की जानकारी तुरंत पुलिस को देः संजय सिंघल नोडल पुलिस अधिकारी
News Flash : नहर के समीप मिला अज्ञात का शव
सात फेरों के घोटाले में तीन जोड़े गिरफ्तार, आरोपी प्रधान के तलाश में जुटी पुलिस
ओला कैब ड्राईवर की निर्मम हत्या
छात्र से कार लूट कर भाग रहा बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ा
ग्रेटर नोएडा : पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ बदमाश
सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले 497 लोग गिरफ्तार
मोबाइल लूट गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे, पांच शातिर लूटेरे गिरफ्तार, 21 लूट की मोबाइल बरामद
दो युवक गायब, ग्रामीणों ने लगाया जाम
कॉलेज की साईट हैक करने का मुकदमा दर्ज, जांच में जुटी पुलिस
बड़ी वारदात करने आया बदमाश पुलिस एनकाउंटर में घायल
बादलपुर पुलिस के हत्थे चढ़े सट्टेबाज़
हनी ट्रैप गिरोह का पर्दाफ़ाश , महिला समेत चार गिरफ्तार, ऐसे करता था ब्लैकमैलिंग , पढ़ें पूरी खबर
देश-विदेश के मेडिकल कॉलेज में दाखिला कराने के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले 6 गिरफ्तार एक फरार
खुद को गोली मारने का वीडियो वायरल, मचा हड़कंप