जेवर एयरपोर्ट ने यमुना प्राधिकरण क्ष्रेत्र में खोला निवेश का द्वार
ग्रेटर नोएडा: ग्रेट नोएडा-नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने साल 2022 में यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास में औद्योगिक निवेश प्रदेश में सबसे बड़ा हब ‘उभरकर सामने आया है। प्राधिकरण के गठन से 22 साल बाद जाकर 2022 में दो औद्योगिक इकाई में उत्पादन शुरू हो गया और 2023 में एक दर्जन से ज्यादा कंपनियों में उत्पादन शुरू होने के साथ हजारों लोगों को रोजगार भी मिलेगा। प्राधिकरण ने सरकार के कई महत्वाकांक्षी परियोजनाओं को आगे बढ़ाने में सफलता हासिल की है। इस साल कई बड़े प्रॉजेक्टों की डीपीआर फाइनल की गई और निवेश के लिए कई बड़ी-बड़ी स्कौम लाई गई हैं। हजारों करोड़ का निवेश भी प्राधिकरण के खाते में आया हैं वहीं निवेश के लिए जो बड़ी योजना के साथ काम किए गए हैं उनके आधार पर आने वाले साल 2023 में यमुना प्राधिकरण में देश-विदेश की बड़ी-बड़ी कंपनियों का निवेश लाने में कारगर साबित होंगे।
प्राधिकरण का 204 का मास्टर प्लान हुआ ‘फाइलन
इस साल सबसे बड़ा टास्क मास्टर प्लान 204 को फाइनल करना था। कई बार के संशोधन के बाद फाइनली यमुना प्राधिकरण इस मास्टर प्लान को बोर्ड बैठक में पास कराने के बाद शासन स्तर पर भेजने में कामयाब रही। 3267 हेक्टेयर में 204। मास्टर प्लान के अनुसार विकास किया जाएगा जिसमें 70 सेक्टर विकसित किए जाने हैं। इनमें रेजिडेंशियल व अद्योगिक समेत कई कैटेगिरी के सेक्टर विकसित होने हैं। सरकार के बेहद महत्वाकांशी प्रॉजेक्ट फिल्म सिटी की डीपीआर फाइनल करने के साथ ही उसमें टेडर जारी करने में प्राधिकरण कामयाब रहा । इस तरह पॉड टेक्सां कं प्रॉज॑क्ट को डीपीआर भी प्राधिकरण स्तर से तैयार कर शासन को भेज दी गई। इसी तरह फ्लैटेड फैक्टी, फिनटेक सिटी, टॉय सिटी समेत कई प्रॉजेक्ट की डीपीआर फाइनल कर प्रक्रिया आगे बढ़ी । वहीं हाईस्पीड मेट्रो में एक फेज की डीपीआर फाइनल हो गई दूसरे फेज की डीपीआर 3। मार्च तक फाइनल होने जा रही है।
मेडिकल डिवाइस पार्क, डेटा सेंटर पार्क, मेडिकल, कामर्शियल प्लॉट स्कीम, मिक्स लैंड यूज स्कीम, होटल प्लॉट स्कीम, इंडस्ट्िल व संस्थागत प्लॉट स्कीम आदि कई स्कीमों को लांच करने में प्राधिकरण कामयाब रही है। इनमें बड़े पैमाने पर निवेश आना हैं। जनवरी के लास्ट तक इनमें आने वाले निवेश की तस्वीर साफ हो जाएगी। वहीं विदेश में हुए रोड शो में भी यमुना अथॉरिटी में करीब 45 हजार करोड़ का निवेश आने के ‘एमओयू फाइनल हुए हैं। इंडस्ट्रियल में 12 प्लॉट आबंटित किए गए हैं जिसमें की करीब 6 हजार करोड़ का निवेश अथॉरिटी के खाते में जमा हो चुका है। आवासीय स्कीम में रिकार्ड तोड़ आवेदन पिछले दिनों प्राधिकरण की 477 प्लॉट की स्कीम में एक लाख से ज्यादा लोगों ने आवेदन किया था लेकिन बिना किसी विवाद और आरोप के पूरी पारदर्शिता के साथ ड़ॉ कराने में अथॉरिटी सफल रही है। अगले स्कीम जनवरी में लाने जा रही है।
नोएडा एयरपोर्ट का काम लक्ष्य से आगे
जेवर एयरपोर्ट का काम इसी साल शुरु किया गया और अभी तक करीब 20 प्रतिशत काम हो चुका है जो कि टारगेट की अपेक्षा 2-3 प्रतिशत ज्यादा ही है। अथॉरिटी का पूरा फोकस जेवर एयरपोर्ट के ट्रायल समय पर शुरु कराने का है। जनवरी 2024 में ट्रायल शुरु होना है और सितम्बर 2024 में यहां से पहले उड़ान भरी जाएगी।
प्राधिकरण ने 2 औद्योगिक भूखंड किया आबंठित यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण ने इस साल 2022 में अप्रैल से अब तक 72 औद्योगिक भूखंड का आबंटन किया। जिससे करीब 5470 करोड़ रूपए का निवेश हुआ और एक लाख 9 हजार लोगों को रोजगार को रोजगार मिलेगा। उप्र ग्लोबल इंबेटर्स समिट को लेकर प्राधिकरण औद्योगिक निवेश में सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल करने जा रहा है। 90 हजार करोड़ के औद्योगिक निवेश के लक्ष्य को प्राधिकरण पार करता नजर आ रहा है। विदेश में निवेश रोड शो को लेकर प्राधिकरण अब तक करीब 50 हजार करोड़ रूपए ज्यादा निवेश को लेकर देश-विदेश की कई कंपनियों के साथ अनुबंध कर चुका है।