यमुना प्राधिकरण के दस गांवों में बनेंगे अभ्युदय कंपोजिट विद्यालय
ग्रेटर नोएडा । मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत जेवर विधानसभा क्षेत्र के 10 स्कूलों को अभ्युदय ‘कंपोजिट विद्यालय बनाया जाएगा। पहले चरण में पांच स्कूलों का चयन हो गया है। इन पर करीब 3.5 करोड़ रुपए खर्च होंगे । इसमें पहली कक्षा से 2वीं तक पढ़ाई होगी । सभी मानकों को पूरा किया जाएगा। शिक्षा विभाग के अनुरोध पर यमुना प्राधिकरण ने इन विद्यालयों को बनाने का फैसला लिया है।
मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत जेवर विधानसभा क्षेत्र के 10 स्कूलों को अभ्युदय कंपोजिट विद्यालय में परिवर्तित किया जाएगा । शिक्षा विभाग के अनुरोध पर यमुना प्राधिकरण ने इन विद्यालयों को बनाने का फैसला लिया है। पहले चरण में पांच विद्यालयों का चयन किया गया है। इसमें ‘तिरथली, साबौता मुस्तफाबाद, झुप्पा, जेवर खादर और चिरौली शामिल है। इन स्कूलों में कक्षा एक से क2वीं तक की पढ़ाई हो सकेगी ।
‘एक विद्यालय पर 68.75 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। इन स्कूलों में सारी सुविधाएं विकसित की जाएंगी। स्कूलों का चयन करते समय कई मानकों को देखा गया है। इसके लिए प्रांगण का क्षेत्रफल न्यूनतम 3000 वर्ग मीटर होना चाहिए। न्यूनतम 250 विद्यार्थियों को नामांकन पहले से हो । अभ्युदय कंपोजिट विद्यालय का भवन भूकंप रोधी तकनीक से युक्त होगा । स्मार्ट क्लास के साथ, ‘एक पुस्तकालय, कंप्यूटर रूम और आधुनिक विज्ञान एवं गणित की प्रयोगशाला होगी। विद्यालय में साइकिल स्टैंड, पार्किंग स्थल भी होगा। सभी शौचालय पानी की बचत करने वाले होंगे। परिसर में ‘फलदार और छायादार पौधे लगाए, जाएंगे ।