यमुना प्राधिकरण क्षेत्र के स्वास्थ केंद्र में लगेंगे 15 हेल्थ एटीएम
ग्रेटर नोएडा । यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र में ‘एक महीने के भीतर 5 हेल्थ एटीएम लगाए जाएंगे । ये एटीएम स्वास्थ्य केंद्रों पर लगाए जाएंगे। इनको चलाने के लिए ऑपरेटर भी तैनात होंगे। इससे आम जन को फायदा मिलेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गौतम बुद्ध नगर जनपद के अधिकारियों से हेल्थ एटीएम लगाने के लिए कहा था। उसी कड़ी में यमुना प्राधिकरण ने इस दिशा में काम शुरू कर दिया है। यमुना प्राधिकरण अगले एक महीने में 15 हेल्थ एटीएम लगाएगा। ये हेल्थ एटीएम स्वास्थ्य केंद्रों पर लगेंगे। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में दो और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में ‘एक हेल्थ एटीएम लगाया जाएगा। इनको चलाने के लिए ऑपरेटर भी रखे जाएंगे । यमुना _ प्राधिकरण ने. हिंदुस्तान एंटीबायोटिक लिमिटेड कंपनी से हेल्थ एटीएम लेने के लिए आर्डर जारी कर दिया है। इस पर करीब 75 लाख रुपए. खर्च होंगे। हेल्थ एटीएम में 50 से अधिक जांच हो सकेंगी। इसमें वीडिया- ऑडियो कॉल के जरिये डॉक्टर से परामर्श ले सकेंगे।
इसके अलावा यमुना प्राधिकरण के मेडिकल डिवाइस पार्क में हेल्थ एटीएम भी बनेंगे। इसके लिए इंडिया हेल्थ इंक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने यमुना प्राधिकरण के साथ एमओयू किया है। कंपनी यहां पर एक हजार करोड़ रुपए का निवेश करेगी। एक हजार लोगों को इससे रोजगार मिलेगा। इसके लिए 10 ‘एकड़ जमीन की जरूरत पड़ेगी।
वहीं, मेडिकल डिवाइस पार्क में औद्योगिक इकाई लगाने के लिए मेडिकल उपकरण बनाने वाली एक और कंपनी ने एमओयू किया है। पीरो ‘एस्फियर टेक्नोलॉजी इन इंडिया कंपनी यहां पर तमाम तरह के उपकरण बनाएगी। इसको 25 एकड़ की जरूरत है। यहां पर 1570 करोड़ का निवेश करेगी। कंपनी लगने से ढाई हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।