राया हेरिटेज सिटी में मिलेगी मथुरा-वृन्दावन की झलक

ग्रेटर नोएडा : यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के राया अर्बन सेंटर में हेरिटेज सिटी की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार हो गई है। डीपीआर में यमुना ‘एक्सप्रेसवे से बांके बिहारी मंदिर को जोड़ने के लिए सात किमी का नया एक्सप्रेसवे बनाया जाएगा। इस एक्सप्रेसवे के दोनों ओर 500-500 मीटर क्षेत्र में हेरिटेज कॉरिडोर विकसित होगा । यहां ब्रज क्षेत्र की झलक दिखेगी । यहां आपको 24 घंटे श्रीम  भागवत कथा सुनने को मिल सकेगी । नया ‘एक्सप्रेसबे बनाने पर करीब 800 करोड़ रुपये खर्च होंगे । पूरी परियोजना पर 5470 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। यमुना प्राधिकरण एक्सप्रेसवे के किनारे राया अर्बन सेंटर 9350 हेक्टेयर में प्रस्तावित है। यह यमुना प्राधिकरण के फेज-2 के मास्टर प्लान में है। इसी क्षेत्र में हेरिटेज सिटी विकसित की जाएगी । यमुना प्राधिकरण ने इसकी डीपीआर बनाने का जिम्मा सीबीआरई कंपनी को दिया था। कंपनी ने डीपीआर तैयार करके यमुना प्राधिकरण को सौंप दिया है। अब यह डीपीआर यमुना प्राधिकरण के बोर्ड में रखा जाएगा। यहां से पास होने के बाद शासन को भेजा जाएगा। डीपीआर में हेरिटिज सिटी को मधुरा-वृंदावन से जोड़ने की बात कही गई है। इसके लिए यमुना एक्सप्रेसवे के 77वें किमी से वृंदावन को जोड़ने के लिए नया एक्सप्रेसवे बनाया जाएगा। इसकी लंबाई करीब 7 किलोमीटर होगी। यमुना नदी पर पहले ही सेतु निगम पुल बना रहा है। उसी पुल से एक्सप्रेस से जुड़ जाएगा। इससे बांके बिहारी मंदिर की पहुंच आसान हो जाएगी। इस पुल के निर्माण पर 800 करोड़ रुपये खर्च होंगे । डीपी आर बताती है कि नये एक्सप्रेसवे के दोनों ओर 500-500 मीटर में हेरिटिज कॉरिडार (सिटी) बनाया जाएगा। इस हेरिटेज कॉरीडोर में यूनेस्को की गाइडलाइन का पालन किया जाएगा। यह कॉरिडो श्री सी (कल्चर, कनेक्टिविटी और कम्युनिटी) पर आधारित होगा। यहां मधुरा-वूंदावन की झलक दिखेगी। म्यूजियम बनेगा । रीवर फ्रंट विकसित किया जाएगा। यहां बायो डायवर्सिटी, अरबन फरेस्ट, कूड़ा फ्री, पानी के क्षेत्र विकसित करने के साथ ही बुजुर्गों और बच्चों के लिए सुविधाएं विकसित की जाएंगी। ‘एक्सप्रेसवे और हेरिटेज कॉरिडोर के लिए करीब एक हजार एकड़ जमीन की जरूरत पड़ेगी। इसमें 800 एकड़ में हेरिटेज कॉरिडोर होगा।

गोकुल, बरसाना, नंदग्राम को दिखाने का हो प्रयास श्रीकृष्ण-राधा से जुड़े गांव गोकुल, ‘बरसाना, नंदग्राम आदि को यहां पर दिखाने का प्रयास रहेगा। यहां पर म्यूजियम बनेगा। यह अपने आप में अलग होगा। गीता के साथ ही महात्मा बुद्ध को स्थान दिया जाएगा।

24 घंटे भागवत कथा व गीता की कथा सुन सकेंगे

यहां पर क2 कथा वाचनालय बनेंगे। जहां पर 24 घंटे भागवत कथा सुन सकेंगे। इसके अलावा मथुरा-वृंदावन में भीड़ लगातार बढ़ रही है। वहां यातायात की व्यवस्था चौपट हो जाती है। इस हेरिटेज ‘कॉरिडोर से जब आप यमुना पुल (जो बन रहा है) पर पहुंचेंगे तो वहां से आगे आपको वाहन ले जाने की अनुमति नहीं होगी । यहां ‘पर 393 हेक्टेयर में ट्रांसपोर्ट नगर और पाकिंग सुविधा विकसित की जाएगी।

यह भी देखे:-

दिल्ली-एनसीआर की हवा हुई जहरीली: पर्यावरणविद् ने बताई हेल्थ इमरजेंसी, स्कूलों को बंद कर लॉकडाउन लगान...
जल्द ही "वर्चुअल रिएलिटी" के जरिए अयोध्या समेत आस-पास क्षेत्र के तीर्थस्थलों का दर्शन कर सकेंगे श्रद...
उत्तर प्रदेश : पेट्रोल 94.94 और डीजल 86.89 रुपये प्रति लीटर, दीपावली उपहार
आर.वी.सिंह बने जाट समाज ग्रेटर नोएडा के निर्विरोध अध्यक्ष
नहर में नहाते समय युवक डूबा, मौत
यमुना प्राधिकरण ने कदम ग्रुप , इंडिया बुल्स और एम3एम को जारी किया नोटिस
खतरे की घंटी : पराली के धुएं ने बिगाड़ दी दिल्ली-एनसीआर की हवा, आज और गिरेगा स्तर
सड़क हादसे में दो युवकों की मौत
गौतम बुद्ध के खिलाड़ियों का चयन नेशनल गेम्स के लिए हुआ, पढ़िए पूरी खबर
लखीमपुर हिंसा : आज राष्ट्रपति कोविन्द से मिलेगा कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल, राहुल-प्रियंका भी होंगे श...
मारीपत-चिपयाना स्टेशन के मध्य स्थित रेलवे समपार संख्या 151/SPL, 08 से 10 जून 2023 तक मरम्मत कार्य के...
1 ओपन चिल्ड्रंस डे कराटे कप 2021में गौतमबुद्ध नगर के बच्चे रहे अव्वल, झटके कई पदक
श्री धार्मिक रामलीला मंचन सेक्टर पाई , बाली सुग्रीव युद्ध देख रोमांचित हुए दर्शक, प्रभु राम की तीर स...
Petrol और Diesel के दाम एक बार फिर बढ़े, नई ऊंचाई पर पहुंचे
धोनी का लंबे बालों वाला फिल्मी लुक सोशल मीडिया पर वायरल
यमुना प्राधिकरण करेगा 43 गांवों में शमसान  और कब्रिस्तान  का निर्माण