नए साल पर यमुना प्राधिकरण लॉन्च करेगा 2000 आवासीय भूखंडों की योजना
ग्रेटर नोएडा । यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास के आरपीएस 6 योजना में जिन लोगों के मकान का सपना अधूरा रह हो गया, उसका सपना पूरा हो सकता है। इसके लिए यमुना प्राधिकरण नए साल पर 2000 आवासीय भूखंडों की योजना लाने जा रहा है। सेक्टर-22 डी में योजना के लिए 30 एकड़ जमीन भी चिह्नित कर लिया गया है।
यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण ने अभी 6 दिसम्बर को 477 आवासीय भूखंडों की योजना का ड्रा निकाला था। योजना में करीब 64 हजार से ज्यादा लोगों ने आवेदन किया था। आवेदन के हिसाब से भूखंडों की संख्या होने पर ज्यादातर लोगों के मकान का सपना अधूरा रह गया था। यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण क्षेत्र में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनने से लगातार निवेश बढ़ रहा है। एयरपोर्ट के पास मकान बनाने की चाहत लोगों की बढ़ती जा रही है। यमुना एक्सप्रेस वे लोगों के मकान का सपना पूरा करने के लिए फिर से आवासीय भूखंड की योजना ला रहा है। सेक्टर-22 डी में प्राधिकरण में बिल्डर ग्रुप हाउसिंग का आबंटन निरस्त किया था। जिस प्राधिकरण को करीब 30 एकड़ जमीन मिल गई है। इस जमीन पर प्राधिकरण पर आवासीय भूखंड की योजना ला रहा है। आम आदमी की पहुंच को देखते हुए प्राधिकरण इस बार छोटे भूखंड की योजना ला रहा है। योजना में 90, 20, 62 और 200 वर्ग मीटर के भूखंड होंगे। योजना लाने की प्राधिकरण ने तैयारी शुरू कर दी है। यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि जनवरी के प्रथम सप्ताह में आवासीय भूखंड की योजना लांच होगी। योजना में करीब दो हजार भूखंड होंगे ।