यमुना प्राधिकरण कार्यालय में गाँव की सफाई व्यवस्था को लेकर नियंत्रण कक्ष बना
ग्रेटर नोएडा । यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने अपने अधिसूचित 96 गांवों में सफाई व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त बनाने के लिए प्रशासनिक भवन में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है। नियंत्रण कक्ष से सफाई व्यवस्था की निगरानी करने के साथ ग्रामीणों की सफाई को लेकर शिकायतों का निस्तारण भी किया जाएगा। यमुना प्राधिकरण ने 96 गांवों में सफाई व्यवस्था का जिम्मा ले रखा है। इन गांवों को लेकर एक कंपनी को ठेका दे रखा है। ग्रामीणों की तरफ से लगातार प्राधिकरण अधिकारियों मिल रही है कि सफाई कर्मी लगातार नहीं पहुंच रहे हैं। इससे इन गांवों की सफाई व्यवस्था चरमरा गई है।
सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए यमुना प्राधिकरण ने ग्रेटर नोएडा के ओमेगा-एक स्थित प्रशासनिक भवन में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है। यमुना प्राधिकरण की अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि दो कर्मचारियों की तैनाती की गई है, कोई भी ग्रामीण फोन कर नियंत्रण कक्ष को सफाई व्यवस्था के बारे में जानकारी दे सकता है, जानकारी मिलने पर ग्रामीणों की शिकायत तत्परता के साथ निस्तारण किया जाएगा। शिकायत के लिए 9873309554 व 987338052 नंबर जारी किया गया है। जिस पर सुबह आठ बजे से शाम छह बजे तक शिकायत का निस्तारण किया जाएगा।