यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में लगेगी सेमी कंडेक्टर कंपनी
ग्रेटर नोएडा। गुजरात के बाद देश की दूसरी सेमी कंडेक्टर बनाने वाली कंपनी यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक प्राधिकरण क्षेत्र में स्थापित होगी। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास सेक्टर-28 में स्थापित हो रहे औद्योगिक पार्क में 9 एकड़ में इकाई लगाई जाएगी। इसके लिए टार्क कंपनी की ओर से आवेदन किया गया है। सेमीकंडेक्टर बनाने वाली भारत की दूसरी और यूपी की पहली कंपनी होगी । कंपनी चार चरणों में इकाई का विकास करेगी और करीब ।7 हजार करोड़ रुपए का निवेश होगा।
सेमीकंडेक्टर बनाने के लिए हीरानंदानी समूह की यार्क ने ताइवान की कंपनी के साथ करार किया है। कोराना काल के दौरान पूरे विश्व में सेमीकंडेक्टर की काफी कमी आई थी। वाहनों के अलावा, कंप्यूटर, लेपटॉप, सेलफोन, माइक्रोवेव समेत अन्य काफी उपकरणों में सेमीकंडेक्टर सबसे अहम पार्ट है। इसकी कमी से वाहन बाजार में दिक्कत चल रही तो दूसरी ओर इलेक्ट्रोनिक उपकरणों के दाम में भी इजाफा हुआ है। इस समस्या को देखते हुए फरवरी में यूपी को ओर से वैश्विक निवेश सम्मेलन में भी मुख्यमंत्री ने कई कंपनियों को सेमीकंडेक्टर बनाने के लिए प्रोत्साहित किया था।
हीरानंदानी समूह ने यमुना प्राधिकरण में सेमीकंडेक्टर के लिए निवेश करने पर रजामंदी करते हुए करार किया था। जबकि यह समूह ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में पहले ही डाटा सेंटर बना चुका है और एक और डाटा सेंटर यमुना सिटी में बनाएगा। इस समूह की यर्क कंपनी ने एक ताइवान कंपनी के साथ ज्वाइंट वेंचर करते हुए सेमीकंडेक्टर बनाने के लिए भारत और यूपी सरकार के समक्ष 12 अप्रैल को प्रस्ताव दिया था। यमुना प्राधिकरण ने निवेश सम्मेलन के दौरान ही सेक्टर-28 में 91 एकड़ जमीन मुहैया कराने को हरीझंडी दे दी थी। अभी यह प्रस्ताव भारत और उत्तर प्रदेश सरकार में अनुमोदन के लिए जाएगा। उसके बाद सीधे जमीन अलॉट कर दी जाएगी । चूंकि यह आबंटन मेगा प्रोजेक्ट के तहत आएगा। देश में पहली सेमीकंडक्टर उत्पादन इकाई गुजरात में है और दूसरी इकाई गौतमबुद्धनगर में लगेगी ।