यमुना प्राधिकरण करेगा कोरियन व जापानीज के लिए औद्योगिक टाउनशिप विकसित

ग्रेटर नोएडा। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास कोरियन व जापानीज के लिए औद्योगिक टाउनशिप विकसित करने जा रहा है। दोनो टाउनशिप के लिए सेक्टर-7 में 500-500 ‘एकड़ जमीन आरक्षित किया गया है।राजस्थान के नीमराणा में जापानीज शहर विकसित किया गया है। यमुना प्राधिकरण नीमराणा से बेहतर कोरियान व जापानीज के लिए शहर विकसित करेगा। एसडीजेड की तर्ज पर यह शहर विकसित किया जाएगा। जहां पर उद्योग के साथ जापानीज अपनी संस्कृति व खाना के हिसाब से स्कूल, दुकान व मूलभूत सुविधाएं विकसित कर सकेंगे। टाउनशिप में दोनों देशों के लोग उद्योग लगाकर परिसर के अंदर आवास भी बना सकते है। जापान व साउथ कोरिया के लोगों को ‘टाउनशिप में निवेश के लिए यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण की तरफ से रोड शो भी किया जाएगा। यूपी ग्लोबल इंवेस्टर समिट में निवेशकों को बुलाने के लिए सरकार 9 दिसम्बर से 8 दिसम्बर तक अधिकारियों का 4 सदस्यीय दल जापान व साउथ कोरिया जा रहा है। जहां पर यमुना प्राधिकरण डाटा सेंटर, मेडिकल डिवाइस पार्क, इलेक्ट्रानिक्स मैन्यूफैक्चरिंग हब और सेमी कंडक्टर क्षेत्र में निवेशकों बुलाने का प्रयास करेगा। प्राधिकरण यहां पर कोरियन और जापानी इंडस्ट्रियिल टाउनशिप ‘ विकसित करने के लिए निवेशकों को बुलाएगा । यहां
पर उन्हें सभी तरह की सुविधाएं दी जाएंगी।

डॉ. अरूणवीर सीईओ, यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण ने बताया टाउनशिप के लिए जमीन, प्राधिकरण पहले ही अधिग्रहण कर चुका है। विदेश दौरे के दौरान जापानी व कोरियन को टाउनशिप के मास्टर प्लान से अवगत कराया जाएगा जिससे वे यहां आकर निवेश कर सके।

उत्तर प्रदेश सरकार 10 से 12 फरवरी तक ‘लखनऊ में यूपी ग्लोबल इंवेस्टर समिट का आयोजन करेगी। इसमें 10 लाख करोड़ का निवेश लाने का लक्ष्य रखा गया है। यमुना एक्सप्रेस वे क्षेत्र में जेवर के पास इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण कार्य चल रहा है। एयरपोर्ट से 100 मीटर की दूरी पर सेक्टर- 7 में 500-500 एकड़ कोरियन और जापानी इंडस्ट्रयिल टाउनशिप के लिए जमीन आरक्षित कर दिया है। यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डाक्टर अरूणवीर सिंह ने कार्यपालक अधिकारी, बताया कि टाउनशिप के लिए जमीन प्राधिकरण पहले ही अधिग्रहण कर चुका है। विदेश दौरे के दौरान जापानी व कोरियन को टाउपनशिप के मास्टर प्लान से अवगत कराया जाएगा जिससे वे यहां आकर निवेश कर सके । याउनशिप में 70 फीसदी में इंडस्ट्रीज, 10 फीसदी आवासीय, 13 फीसदी कामर्शियल, पांच फीसदी स्कूल, कॉलेज, अस्पताल यानी संस्थागत, और एक फीसदी में मूलभूत सुविधाओं के लिए होगा। यमुना प्राधिकरण के अधिकारी भी 10 से 8 दिसम्बर तक जापान और कोरिया में रोड शो करेंगे।

यमुना प्राधिकरण डाय सेंटर, मेडिकल डिवाइस पार्क, इलेक्ट्रानिक्स हब और सेमी कंडक्टर क्षेत्र में निवेशकों बुलाने का प्रयास करेगा। अभी इन क्षेत्रों में निवेश की बहुत संभावनाएं हैं । यमुना प्राधिकरण का प्रयास रहेगा कि यहां पर जापानी और कोरियन इंडस्ट्रयिल टाउनशिप विकसित की जाए। इसके लिए निवेशकों से बात करेंगे। इसके लिए वह एसईजेड (स्पेशल इकोनॉमिक जोन) विकसित करने का प्रस्ताव रखेंगे। कोरिया में सेमी कंडक्टर को लेकर तमाम संभावनाएं हैं। उम्मीद है कि यहां बड़ी कंपनियां आएंगी। अगर दोनों देश यहां पर इंडिस्ट्रिल टाउनशिप विकसित करते हैं तो यहां पर हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा । यमुना प्राधिकरण के सीईओ डा. अरुणवीर सिंह ने बताया कि प्राधिकरण डाटा सेंटर, मेडिकल डिवाइस पार्क, इलेक्ट्रानिक्स मैन्यूफैक्चरिंग हब और सेमी कंडक्टर को अपने फोकस में रखेगा।

यह भी देखे:-

ग्रेनो वेस्ट में प्राधिकरण का साइट ऑफिस शुक्रवार से होगा शुरू
आईआईएमटी के छात्रों ने निकाली युवा मतदाता जागरूकता रैली
सियासत से सत्ता : गुजरात के बदलाव में यूपी के लिए भी बड़ा संदेश, असंतुष्टों को नसीहत
India Coronavirus Update: पिछले 24 घंटों में 10,929 नए मामलों के साथ 392 लोगों की मौत
लखनऊ: मोहन भागवत से मिले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राम मंदिर सहित कई मुद्दों पर हुई बात
एक भारत-श्रेष्ठ भारत' की भावना को मजबूती प्रदान करने वाला है फैसला: सीएम योगी
स्मार्ट होगी क्लास तो स्मार्ट होंगे छात्र, प्रदेश की शिक्षा प्रणाली में होगा बड़ा बदलाव, डिजिटल कंटे...
लूट में वांछित बदमाश गिरफ्तार
नवरत्न का वार्षिकोत्सव समर्पण 24 जुलाई को
उत्तर-प्रदेश सरकार की यूपी फ्री स्मार्टफोन टेबलेट योजना “डिजीशक्ति“ के तहत गलगोटिया कॉलेज में विद्या...
आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में सट्टा लगाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, मास्टरमाइंड समेत चार गिरफ...
अंसल गोल्फ लिंक में बायलॉज का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई जारी रहेगी: सीईओ
यमुना प्राधिकरण अपने 200 कर्मचारियों के लिए बनाएगा हाउसिंग सोसायटी
यीडा 3.40 लाख आबादी आने से पहले आवासीय सेक्टर में उपलब्ध कराएगा सुविधाएं
दिल्ली : प्राइवेट अस्पताल वालों ने मचा रखी है लूट, कोरोना डोज की वसूल रहे हैं मनमानी कीमत 
एलडेको ग्रीन मीडोज़ सोसायटी में रामोत्सव , होगी प्रभु राम के प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा, जानिए कार्...