बसपा नेता अयूब मलिक सपा में शामिल
दादरी : बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता और दादरी नगर पालिका चेयरमैन पद के प्रत्याशी रहे अयूब मलिक आज बहुजन समाजवादी पार्टी छोड़ समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए l उन्होंने समाजवादी पार्टी के लखनऊ स्थित प्रदेश कार्यालय पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के समक्ष पार्टी की सदस्यता ग्रहण की l इस दौरान पार्टी ने उनको दादरी नगर पालिका चेयरमैन पद के लिए उन्हें अपना प्रत्याशी भी घोषित कर दिया l अयूब मलिक के प्रत्याशी घोषित होने से समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है l पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं ने उनके इस निर्णय का स्वागत किया है और दावा किया है कि समाजवादी पार्टी इस बार दादरी नगर पालिका में जीत का परचम लहराएगी। उनके सदस्यता ग्रहण के दौरान समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी, राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी, अल्पसंख्यक सभा के जिलाध्यक्ष अकबर खान, पार्टी के वरिष्ठ नेता राकेश गौतम एडवोकेट, फखरुद्दीन कोटिया और जाकिर मुनीरी मौजूद रहे l