कलक्ट्रेट पर डीएम मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में मनाई गई अम्बेडकर जयंती
-जनपद में आज अंबेडकर जयंती के अवसर पर कार्यक्रम हुए आयोजित
-डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए दी गई श्रद्धांजलि
-जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के सभागार में अंबेडकर जयंती के अवसर पर आज आयोजित हुआ कार्यक्रम
-डा. भीमराव अंबेडकर जी के छायाचित्र पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा की गई पुष्पांजलि की अर्पित
भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए उनके आदर्शों को अनुकरण करने का लिया गया संकल्प
भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर कलेक्ट्रेट के सभागार में जिला अधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आज अंबेडकर जयंती का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिला अधिकारी एवं अन्य अधिकारियों तथा कलेक्ट्रेट के स्टाफ के द्वारा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें पुष्पांजलि भेंट की गई। इस अवसर पर विभिन्न वक्ताओं ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के जीवन चरित्र पर विस्तृत रूप से प्रकाश डालते हुए उनके आदर्शों को अपने जीवन में उतारने की प्रेरणा दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर भारत के महापुरुष हैं। उन्होंने भारत के संविधान निर्मित होने में जो योगदान दिया है वह अनुकरणीय है। साथ ही उनका जीवन चरित्र हम सभी को सब के साथ एक जैसा व्यवहार करने की प्रेरणा देता है। आज हम सभी को उनके आदर्शों का अनुकरण करने का संकल्प लेते हुए अपनी कार्यप्रणाली में उन्हें अनुकरण करना चाहिए ताकि भारत देश एवं समाज का ओर अधिक विकास तेजी से आगे बढ़ सके। इस अवसर पर प्रभारी अधिकारी(सं0का0) उमेश चंद्र निगम, वरिष्ठ कोषाधिकारी अशोक कुमार, जिला मनोरंजन कर अधिकारी जेपी चंद, जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी अक्षय कुमार अन्य अधिकारीगण एवं कर्मचारियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया।