कांग्रेसियों ने मनाई डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर जयन्ती, मजलूमों के मसीहा थे अम्बेडकर
आज गौतम बुध नगर में संविधान शिल्पी बाबासाहेब की जयंती पर कांग्रेसजनों ने जिला कांग्रेस कार्यालय पर उनकी प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर श्रद्धासुमन अर्पित कर उनके आदर्शों का अनुगमन करते रहने का संकल्प लिया।
ज़िला अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने कहा कि संविधान के निर्माता, सभी धर्मों के के मसीहा और मानवाधिकार आंदोलन के प्रकांड विद्वता बाबा साहेब डॉक्टर भीमाराव अंबेडकर का जन्मदिवस हर साल 14 अप्रैल को मनाया जाता है. डॉ. बाबा भीमराव अंबेडकर की 132 वी जयंती पर उनके जनकल्याण के लिए किए गए अभूतपूर्व योगदान को याद किया जाता है. बाबा साहेब निचले तबके से तालुक रखते थे. बचपन से ही समाजिक भेदभाव का शिकार हुए. यही वजह थी कि समाज सुधारक बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी ने जीवन भर कमजोर लोगों के अधिकारों के लिए लंबा संघर्ष किया. महिलाओं को सशक्त बनाया. उन्होने हमेशा गरीबों और कमजोरों के लिए काम किया वह आधुनिक भारत के निर्माता थे उन्होने देश के संविधान मे सबको बराबर का हक दिया ,जब तक सूरज चांद रहेगा बाबा साहेब का नाम रहेगा।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष दिनेश शर्मा जिला प्रवक्ता पीसीसी सदस्य जितेंद्र चौधरी सेवादल के प्रदेश महासचिव अशोक पंडित दादरी नगर अध्यक्ष किशन शर्मा जिला उपाध्यक्ष रामभरोसे शर्मा आरटीआई अध्यक्ष अजय भाटी जिला उपाध्यक्ष सतपाल भाटी वरिष्ठ कांग्रेस नेता चरण सिंह जिला महासचिव महाराज सिंह ब्लॉक अध्यक्ष उदय नागर कोषाध्यक्ष हेमचंद नागर जिला सचिव राजेश यादव अभिषेक शर्मा जितेंद्र शर्मा इमरान सैफी अन्य कांग्रेसी मौजूद रहे।