कलेक्ट्रेट में डॉग लवर्स की बैठक संपन्न
ग्रेटर नोएडा : अपर जिला अधिकारी प्रशासन गौतम बुद्ध नगर की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट के सभागार में डॉग लवर्स की बैठक संपन्न हुई।
जिला अधिकारी गौतम बुद्ध नगर मनीष कुमार वर्मा के निर्देशों के क्रम में डॉग लवर्स की समस्याओं का निस्तारण मानकों के अनुरूप सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आज अपर जिलाधिकारी प्रशासन गौतम बुद्ध नगर डॉ.नितिन मदान की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के सभागार में डॉग लवर्स की बैठक संपन्न हुई। इस महत्वपूर्ण बैठक में डॉग लवर्स के प्रतिनिधियों द्वारा बिंदुवार सभी समस्याओं से अपर जिलाधिकारी प्रशासन को अवगत कराया गया। अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा सभी समस्याओं का अनुश्रवण करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि डॉग लवर्स के प्रतिनिधियों को जो समस्याएं आ रही है उसका तत्काल सभी संबंधित अधिकारीगण आपसी सामंजस्य स्थापित करते हुए मानकों के अनुरूप निस्तारण करना सुनिश्चित करें। इस बैठक में एसीपी महेश त्यागी, नगर मजिस्ट्रेट ग्रेटर नोएडा धर्मेंद्र सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ वी0के0 अग्रवाल एवं संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।