जेवर के प्रधान करेंगे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के डिजिटल इंडिया के सपने को साकार
“पंचायत घरों को इंटरनेट के माध्यम से जोड़ते हुए अति आधुनिक सुविधाओं से किया जाएगा लेस”
उपरोक्त शब्द जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने आज दिनांक 12 अप्रैल 2023 को जेवर में स्थित खंड विकास कार्यालय में उपस्थित ग्राम प्रधानों एंव क्षेत्र पंचायत सदस्यों के बीच में कहे। खंड विकास कार्यालय जेवर में आयोजित बैठक में जेवर ब्लॉक प्रमुख श्रीमती मुन्नी देवी पहाड़िया के साथ तकरीबन 35 ग्रामों के जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। बीडीओ श्री हनुमान प्रसाद मिश्रा, एडीओ कॉपरेटिव आलोक रंजन सिंह भी मौजूद रहे, जिसमें जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने सभी अधिकारियों को प्रत्येक गांव की आगामी 20 वर्ष की आवश्यकताओं को देखते हुए, कार्य योजना बनाए जाने के लिए निर्देशित किया।
जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने आगे बताया कि “जनता द्वारा चुने हुए प्रतिनिधियों को सरकारी योजनाओं के प्रति सतर्क रहना चाहिए तथा सूचना और तकनीक के इस युग में जरूरी है कि ग्राम प्रधान अथवा उसके सहयोगी, आम आदमी तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए, तकनीक का उपयोग करें और अपने पंचायत घरों को भी बैंकिंग सेवा के साथ साथ प्रदेश सरकार द्वारा नागरिकों को प्रदान की जाने वाली योजनाएं जैसे पेंशन, टेली मेडिसन व अन्य सामाजिक सुविधाएं आदि पंचायत घर के माध्यम से, वहां के रहने वाले लोगों को मिल सके, इस पर कार्य करना चाहिए।”
इस मौके पर ग्राम पंचायत जहांगीरपुर देहात के प्रधान श्रीनिवास आर्य, लौदोना प्रधान श्री कृष्ण कुमार चौधरी, मारहरा प्रधान श्री ललित कुमार, भवोकरा प्रधान श्री राजू प्रधान, गोपालगढ़ प्रधान श्री ईश्वर चंद, अली अहमदपुर उर्फ गढ़ी से प्रधान श्री यतीश कुमार, चांचली प्रधान श्री राजीव कुमार, बल्लभनगर उर्फ़ कररौल प्रधान श्री हरिओम, कानीगढ़ी से प्रधान श्री अमित, डुढेरा प्रधान श्री मोहित शर्मा आदि के साथ साथी बीडीसी श्रीमती कविता देवी, सुंदर ढाका, जगवीर सिंह, सगीरन, गोपाल, पुष्पा देवी, रामभूल, डोरी लाल आदि मौजूद रहे। इस मौके पर जेवर विधायक विधायक धीरेंद्र सिंह ने जन समस्याएं भी सुनी।