बीजेपी का अभियान “सामाजिक न्याय सप्ताह ” महात्मा ज्योतिबा फूले की जयंती पर जिला संगोष्ठी का आयोजन
ग्रेटर नोएडा : भारतीय जनता पार्टी (उ०प्र०) का अभियान “सामाजिक न्याय सप्ताह ” के तहत आज भाजपा ओबीसी मोर्चा जिला गौतम बुद्ध के द्वारा ओम जगदीश फार्म हाउस तुलसी विहार दादरी में महात्मा ज्योतिबा फूले की जयंती के शुभ अवसर पर एक जिला संगोष्ठी का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श बृजेश सिंह लोक निर्माण विभाग मंत्री उत्तर प्रदेश व प्रभारी मंत्री गौतम बुध नगर थे । वशिष्ठ अतिथि विजय भाटी जिलाध्यक्ष भाजपा गौतम बुध नगर थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जितेंद्र भाटी ओबीसी मोर्चा जिला गौतम बुद्ध नगर ने की। सभी कार्यकर्ताओं ने महात्मा ज्योतिबा फुले के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनकी जयंती मनाई । मंत्री जी ने बताया की महात्मा ज्योतिबा फुले ने अपना पूरा जीवन गरीब समाज व देश के लिए समर्पित कर दिया वे देश की सभी गरीब महिलाओं को शिक्षित करना चाहते थे सभी की मदद करते थे इस जिला संगोष्ठी पर बहुत सारे वक्ताओं ने उनके जीवन के बारे में अपने विचार रखे इस कार्यक्रम में लगभग 450 लोग उपस्थित हुए कार्यक्रम में उपस्थित लोगों के नाम इस प्रकार है
गीता पंडित चेयरमैन दादरी नगर पालिका, पंकज डागर जिला मंत्री कार्यक्रम संयोजक, पुनीत भाटी जिला उपाध्यक्ष महेश कमांडो, जिला महामंत्री बिजेंद्र बघेल , जिला उपाध्यक्ष ब्रह्मा प्रकाश पाल , हरेंद्र नागर , संजय भाटी, महेश शर्मा , सोमेश गुप्ता , दीपक नागर , बलराज भाटी, बिजेंद्र भाटी साकीपुर , रूप सिंह भाटी, अरुण यादव, अंश नागर, निखिल भाटी, उमेश पहलवान, प्रमोद प्रजापति , विकास भाटी, नवीन चौधरी, राज सैन, अंकित बैंसला आदि लोग उपस्थित थे।