जेवर एयरपोर्ट के प्रभावित किसानों से मिले डीएम मनीष कुमार वर्मा, किसानों की समस्या का जल्द निस्तारण करने के दिए दिशा निर्देश
- जेवर एयरपोर्ट से प्रभावित कृषकों की समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण कराने के उद्देश्य से जिला अधिकारी कृत संकल्पित।
- जिला अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने ग्राम फलेदा बांगर जेवर में पहुंचकर किया कृषकों से सीधा संवाद।
- प्रभावित कृषकों की समस्याओं का अनुश्रवण करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को जिलाधिकारी ने दिये आवश्यक दिशा निर्देश।
जिला अधिकारी गौतम बुद्ध नगर मनीष कुमार वर्मा ने जेवर एयरपोर्ट से प्रभावित कृषकों की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण कराने के उद्देश्य से आज ग्राम फलेदा बांगर जेवर चौपाल में पहुंचकर क्षेत्रीय कृषकों से सीधा संवाद किया गया। संवाद के दौरान जेवर एयरपोर्ट से प्रभावित कृषकों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं से जिलाधिकारी को अवगत कराया गया। जिला अधिकारी द्वारा कृषकों की समस्याओं का अनुश्रवण करते हुए कहा कि शासन के प्रतिनिधि के रूप में आपके समक्ष उपस्थित हूं। उन्होंने कहा कि समस्त कृषकों की समस्याओं का मानकों के अनुरूप बिंदुवार निस्तारण कराने के लिए शासन गंभीर है एवं सभी कृषकों से आपसी सामंजस्य स्थापित करते हुए समयबद्धता के साथ ससमय निस्तारण किया जाएगा ताकि शासन की सभी योजनाओं का लाभ कृषकों को भरपूर प्राप्त हो सके। इस महत्वपूर्ण बैठक में एसीपी रुद्र कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ नितिन मदान, उप जिलाधिकारी जेवर अभय कुमार, तहसीलदार जेवर वेद प्रकाश पांडे एवं संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।