नगर निकाय चुनाव वाले क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता लागू, जिला प्रशासन हुआ एक्टिव , होर्डिंग व बैनर हटाए जाने की कार्रवाई शुरू
- जनपद में नगर निकाय चुनाव को राज्य निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप निष्पक्ष, पारदर्शिता एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में जिला प्रशासन एक्टिव
- नगर निकाय चुनाव वाले क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता लागूहोर्डिंग व बैनर हटाए जाने की कार्रवाई शुरू
- उप जिलाधिकारी सदर एवं एसीपी पुलिस ने नगर पंचायत दनकौर में एनफोर्समेंट कार्यवाही का किया स्थलीय निरीक्षण
उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप एवं जिला मजिस्ट्रेट मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में जनपद में नगर निकाय चुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शिता एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से आदर्श आचार संहिता लगने के बाद से जिला प्रशासन के अधिकारी गण नगर पालिका एवं नगर पंचायत क्षेत्र में लगे होर्डिंग एवं बैनरों को हटाने की कार्रवाई सुनिश्चित कर रहे हैं। इसी क्रम में आज उप जिलाधिकारी सदर अंकित कुमार एवं एसीपी पुलिस नगर पंचायत दनकौर में पहुंचकर एनफोर्समेंट की कार्रवाई का स्थलीय निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता का शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित कराया जाए, ताकि उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप जनपद में निष्पक्ष, पारदर्शिता एवं शांतिपूर्ण ढंग से नगर निकाय चुनाव को संपन्न कराया जा सके।