प्राचीन बाराही मेला : बंचारी नगाडा पार्टी के कलाकारों ने संगीत और नृत्य पेश कर लोगों का मन मोहा
- पवन फौजी और अन्नू शर्मा ने तने राजपाठ और बहू मिले, तू साधू तंग करें न……., और इंकलाब भी आया करता था, देश में नए विचारों से…….. रागनियां प्रस्तुत करते हुए खूब तालियां बटोरी
कलाब भी आया करता था, देश में नए विचारों से…….. रागनियां प्रस्तुत करते हुए खूब तालियां बटोरी
सूरजपुर में चल रहे प्राचीन ऐतिहासिक बाराही मेला-2023 के तीसरे दिन शुकवार को रागनियों की धूम रही। जब कि लोक कला संस्कृति मंच से राजबाला सपेरा एंड पार्टी राजस्थान के कलाकारों द्वारा गीत संगीत के साथ खास नृत्य प्रस्तुत किए गए। सिकंदरनाथ बीन तुंबा पार्टी के कलाकारों के द्वारा कई प्रकार के करतब दिखाते हुए विशेष प्रस्तुति खासा आकषर्ण का केंद्र रही। चौपाल की विशेष प्रस्तुति में बंचारी नगाडा पार्टी के कलाकारों के द्वारा संगीत और नृत्य की प्रस्तुति ने लोगों का मन मोह लिया। इसके साथ ही कच्ची घोडी और उंट की सवारी भी पूरे मेला प्रांगण में राजस्थानी कला और संस्कृति की झलक दिखालते हुए दिखाई दे रही है। शुक्रवार के रात्रिकालीन कार्यक्रमों की कडी में संस्कृति मंच से पवन फौजी, अन्नु शर्मा, नीतू भाटी और सुनील चौहान एंड पार्टी के कलाकारों ने एक से बढ कर एक रागनियां की प्रस्तुति देते हुए खूब वाहवाही लूटी। जब कि रूबि चौधरी ने नृत्य प्रस्तुत करते हुए खूब धमाल मचाया। पवन फौजी और अन्नू शर्मा ने तने राजपाठ और बहू मिले, तू साधू तंग करें न……., और इंकलाब भी आया करता था, देश में नए विचारों से…….. रागनियां प्रस्तुत करते हुए खूब तालियां बटोरी। नीतू भाटी और सुनील चौहान तथा पवन फौजी ने कृष्ण सुदामा मिलन के प्रसंग से कई रागनियां प्रस्तुत की। शिव मंदिर मेला समिति के अध्यक्ष धर्मपाल भाटी ने कहा कि ऐतिहासिक प्राचीन बाराही मेला-2023 में लगातार लोगों की भीड उमड रही हैं। मीना बाजार में कॉसमैटिक्स से लेकर जरूरत के सामान की खरीद्दारी औरतें जमकर कर रही है। घरेलू सामान के साथ क्रोकरी, हुक्का और चावल के दीने पर नाम लिखने के दुकान भी खासा आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। शिव मंदिर मेला समिति के महासचिव ओमवीर बैंसला ने बताया कि सुरक्षा के लिहाज से बाराही मेले को 11 प्वाइंटों में बाटा गया है। जनसैलाब लगातार उमड रहा है, भीड बढेगी और फिर इन सुरक्षा प्वाइंटों को 11 से बढा कर 15 तक किया जा सकेगा। हर सुरक्षा प्वाइंट पर एक दरोगा और सिपाही तैनात हैं। महिला दरोगाओं और सिपाहियों को तैनात किया गया है। मीना बाजार में महिला दरोगा और सिपाहियों की संख्या बढाई जा रही है। पुलिस मेला चौकी प्रभारी विनोद सिंह ने बताया कि ऐतिहासिक बाराही मेला-2023 की सुरक्षा चाक चौबंद रहे, पुलिस इंतजाम किए गए है। उन्होंने बताया कि 11 सुरक्षा केंद्रों के अलावा अभी 4 और बढाए जाने है। मेले में भीड लगातार बढ रही है, लोक कला संस्कृति मंच, तालाब, चौपाल, मीना बाजार और झूले आदि स्थानों पर विशेष सुरक्षा केंद्र सृजित किए जा रहे हैं जहां महिला दरोगा और सिपाहियों को तैनात किया जा रहा है। सुरक्षा के लिहाज से 1 प्लाटून पीएसी, 1 फायर बिग्रेड टीम, 12 एसआई, 8 कॉस्टेबिल, 2 हैड कॉस्टेबिल, 7 महिला कॉस्टेबिल, 1 महिला एसआई तैनात है। साथ एसओजी टीम सादा वर्दी में तैनात है, जो लगातार भ्रमण पर रहती हैं। उन्होंने बताया कि मेला की सुरक्षा व्यवस्था को और चाक चौबंद बनाए रखने के लिए अभी 4 महिला दरोगा, 15 महिला सिपाही और 25 सिपाही की मांग की गई है, जैसे ही मिल जाएंगे इन्हेंं विशेष सुरक्षा प्वाइंटों पर तैनात किया जाएगा।
मीडिया प्रभारी मूलचंद शर्मा ने बताया कि कल दिनांक 09 अप्रैल-2023, रविवार की सांय लार्ड गणेशा पब्लिक स्कूल के बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। साथ ही ’’यादों के झरोखें से संस्कृति की सुनहरी छाया जेएस कॉन्वेंट स्कूल लेकर आया’’ विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि बाराही मेले के अंतिम दिन 16 अप्रैल को दोपहर 2.30 बजे से 101 रूपये से लेकर 51000 रूपये तक के दंगल में दूर दूर से आकर पहलवान अपनी मल्ल कला का प्रदर्शन करेंगे। इस मौके पर कार्यक्रम मे शिव मंदिर मेला समिति अध्यक्ष धर्मपाल भाटी, महासचिव ओमवीर बैंसला, कोषाध्यक्ष लक्ष्मण सिंघल, मीडिया प्रभारी मूलचंद शर्मा और विनोद कौंडली, भूलेराम भगतजी, ब्रहम सिंह नागर, राकेश बैंसला, तोलाराम, देवेंद्र देवधर, राजपाल खटाना और हरि शर्मा आदि मेला समिति के पदाधिकारी और गणमान्यजन उपस्थित रहे।