सैकड़ों छात्रों की परीक्षा छूटी, छात्र बोले एक साल बर्बाद हुआ, कॉलेज बोला मामला कोर्ट में
ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क 2 स्थित एक कॉलेज में सैकड़ों छात्र सेमेस्टर परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो पाए थे। 20 मार्च से 31 मार्च तक सेमेस्टर की परीक्षा एकेटीयू विश्वविद्यालय के द्वारा आयोजित किया गया था। जिसमें सैकड़ों छात्र सम्मिलित नहीं हो पाए। बताया जा रहा है कि कॉलेज प्रबंधन ने मान्यता से अधिक सीटों पर दाखिला ले लिया है। इस मुद्दे को लेकर आज कॉलेज के गेट के बाहर पीड़ित छात्र और अभिभावक विरोध प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के संगठन मंत्री पारस चौधरी पीड़ित छात्रों और अभिभावकों के साथ जीएल बजाज कॉलेज के गेट पर विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। पारस चौधरी ने बताया कि जीएल बजाज कॉलेज प्रबंधन के द्वारा छात्रों को काफी लंबे समय से गुमराह किया जा रहा है,आज पूरा विद्यार्थी परिषद छात्रों और अभिभावकों के साथ खड़ा है,हम न्यायालय के फैसले का इंतजार कर रहे हैं। इस दौरान छात्र हित में जो भी कदम उठाना होगा विद्यार्थी परिषद निरंतर करता रहेगा। विद्यार्थी परिषद के प्रांत सह मंत्री अनुज तेजा गुर्जर,नगर मंत्री अर्पित भाटी, शगुन चौधरी व दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
जीएल बजाज कॉलेज के डिप्टी रजिस्ट्रार राजीव शर्मा के द्वारा एक सूचना जारी किया गया है,जिसमें बताया गया है कि 24 अप्रैल तक द्वितीय सेमेस्टर की क्लास आयोजित नहीं की जाएगी, न्यायालय के फैसले का इंतजार किया जाएगा।
यह भी देखे:-
- डीसीपी रामबदन सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर बाराही मेला-2023 का विधिवत शुभांरभ किया
- हरियाणा से बिहार तक लग्जरी स्लीपर बस में शराब तस्करी का भंडाफोड़ , स्लीपर के नीचे बने हुए बॉक्स में छुपाकर रखी गई, 15 लाख की शराब बरामद