एनकाउंटर में मारे गए सुमित गुर्जर के परिजनों ने दर्ज कराया बयान
ग्रेटर नोएडा : पुलिस एनकाउंटर में मारे गए सुमित गुर्जर के परिजनों ने एसडीएम अंजनी कुमार की कोर्ट में अपना बयान दर्ज कराया है । बयान में परिजनों ने कहा कि 3 अक्टूबर को पुलिस उसे गांव से उठाकर ले गई थी। जिसके बाद गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। परिजन ने कुछ सबूत भी पेश किए। परिजन ने कहा कि हमें पुलिस पर भरोसा नहीं है। न्याय के लिए सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे। बता दें कि कासना कोतवाली क्षेत्र के चाई सेक्टर में पुलिस ने 3 अक्टूबर को सुमित गुर्जर को एनकाउंटर में मार गिराया था। परिजन ने फर्जी एनकाउंटर का आरोप लगाया था। जिसके बाद मामले की मजिस्ट्रेट जांच शुरू हुई थी। जांच एसडीएम अंजनी कुमार कर रहे हैं।
बयान दर्ज कराने आए सुमित के भाई प्रवीन ने बताया कि पुलिस ने 3 अक्टूबर को दिन में सुमित को गांव से उठा लिया था। हमने विरोध किया था लेकिन पुलिस उसे अपने साथ ले गई थी। जिसके तत्काल बाद हमने मामले की शिकायत पुलिस के सीनियर अधिकारियों, जिला प्रशासन, मानव अधिकार आयोग व मुख्यमंत्री को फैक्स के माध्यम से की थी। आरोप लगाया कि एनकाउंटर करने के बाद पुलिस ने हमें कोई सूचना नहीं दी। पेपर में आई खबर से हमें मामले की जानकारी हुई। उन्होंने कहा कि घटना के सवा माह बाद भी पुलिस ने हमें पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं दी है। बताया कि मामले की शिकायत जन शिकायत पोर्टल पर भी की गई थी। जिसमें पुलिस के एक अधिकारी ने अपनी रिपोर्ट लगाई है कि सुमित का इनकाउंटर 21 सितंबर को हो गया था। रिपोर्ट को हमने जांच में शामिल करने की मांग की है।