जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर मनीष कुमार वर्मा के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग निरंतर एक्शन में

बदलते मौसम के चलते खांसी , जुकाम, बुखार जैसी बीमारी में कारगर औषधियों की मानकों के अनुरूप पर्याप्त उपलब्धता एवं गुणवत्ता की जांच एवं प्राप्त शिकायत के क्रम में औषधि निरीक्षक गौतम बुध नगर द्वारा दिनांक 03/04/2023 को हरौला , सेक्टर 5 स्तिथ ट्रस्टटीड फार्मसी, नोएडा की जांच की गई।

मौके पर ट्रस्टटीड फार्मसी पर प्रीतम सिंह , निवासी अलीगढ द्वारा मेडिकल स्टोर का संचालन किया जाता पाया गया। प्रीतम सिंह द्वारा मेडिकल स्टोर में भंडारित औषधियों का वैध औषधि लाइसेंस नहीं दिखाया गया ना ही किसी औषधि का क्रय विक्रय बिल मौके पर प्रस्तुत किया। जिसके क्रम में मौके पर मेडिकल स्टोर से दो संदिग्ध औषधियों के नमूने संग्रहित किए गए। मौके पर ही मेडिकल से तकरीबन 20000 रुपए मूल्य की औषधियों को जब्त किया गया । साथ ही मेडिकल स्टोर को बंद करा दिया गया है । कर्येवाही के दौरान आस पास के मेडिकल स्टोर शटर बन्द कर भाग गए।

औषधि निरीक्षक वैभव बब्बर ने जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जा रहा है जिनकी रिपोर्ट आने एवं विवेचना करने पर आग्रिम कार्यवाही औषधि एवम् प्रसाधन अधिनियम 1940 की धारा 18/27 के अन्तर्गत माननीय न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गौतम बुध नगर में वाद दाखिल कराया जाएगा।

औषधि निरीक्षक द्वारा बताया कि मेडिकल स्टोर पर दवा क्रय का क्या स्रोत है उसकी भी पूछ ताछ की जा रही है। कुछ मेडिकल स्टोर के नाम सामने आए है जिनकी क्रय विक्रय अभिलेखों की जांच की जाएगी। जिसमें अनियमितता पाए जाने पर संबंधित मेडिकल स्टोर पर भी औषधि अधिनियम के अंतर्गत कठोर कार्यवाही की जाएगी।

औषधि निरीक्षक द्वारा बताया गया की जिलाधिकारी गौतम बुध नगर के निर्देश पर जनपद में सभी प्रकार की दवाइयां मानकों एवं गुणवत्ता के साथ सभी मेडिकल स्टोर्स पर बिक्री सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से आगे भी इसी प्रकार अभियान संचालित करते हुए मेडिकल स्टोर्स की जांच की जाएगी। यदि किसी भी मेडिकल स्टोर के संचालक द्वारा मानकों के अनुरूप दवाइयों का विक्रय करना नहीं पाया जाएगा उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही अमल में लायी जायेगी.

यह भी देखे:-

केजरीवाल ने गोवा में युवाओं को सरकारी नौकरियां समेत किए कई वादे
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा लखीमपुर खीरी की नई कार्यकारिणी का शपथग्रहण समारोह संपन्न
महंगाई पर बोले राहुल PM कर रहे है सिर्फ़ अपने दोस्तों का भला, जीडीपी बढ़ने का मतलब है गैस, डीजल और पे...
बच्चों ने पेपर क्विलिंग आर्ट के माध्यम से बनाई सुंदर राखियां
नफरत की फसल काटने वालों की सियासी जमीन सदा के लिए हो गई बंजरः सीएम योगी
अपर जिला अधिकारी प्रशासन की अध्यक्षता में एनटीपीसी दादरी के प्रभावित किसानों की समस्याओं को लेकर बैठ...
'सेवइन एप' : रुचि के क्षेत्र में बढ़ने से मिलेगी सफलता, इससे क्या होगा फायदा
आठ साल में सबसे बड़ी घुसपैठ, आतंकियों की तलाश में पैरा कमांडो भी उतारे
जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह के अथक प्रयासों से रबूपुरा स्थित शांति देवी राजकीय विश्वविद्यालय भी जुड़ ...
श्री धार्मिक रामलीला पाई 1 : नारद मोह का सजीव मंचन देख गदगद हो उठे दर्शक
उम्र बढ़ने के साथ बढ़ती स्वास्थ्य चुनौतियां
Arvind Kejriwal in Ayodhya: दिल्ली के सीएम ने हनुमानगढ़ी मंदिर में की पूजा-अर्चना, बोले- हर किसी को ...
डीएम मनीष कुमार वर्मा के निर्देश पर खनन माफियाओं के खिलाफ एसडीएम व खनन अधिकारी की बड़ी कार्यवाही
स्वतंत्रता दिवस पर डीसीपी साद मियां, शक्ति मोहन अवस्थी समेत बेहतरीन कार्य करने वाले पुलिस कर्मी हुए ...
जलभराव के स्थायी समाधान के लिए सड़क पर उतरे ग्रेनो के सीईओ
एसीईओ ने सैनी व मिलक लच्छी गांव में जलापूर्ति व्यवस्था का लिया जायजा